BCCI की मेहरबानी से टीम इंडिया का उपकप्तान बना बैठा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, खुद को समझता है विराट कोहली

Published - 13 Dec 2023, 12:26 PM

जय शाह की मेहबानी से यह खिलाड़ी बना Team India उपकप्तान, 65 टी20 मुकाबले में नहीं जड़ी कोई फिफ्टी, ल...

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों प्रारुपों में सीरीज खेली जानी है. रोहित शर्मा टेस्ट और केएल राहुल को वनडे सीरीज की कमान सौंपी गई है. जबकि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया. दूसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसका ठीकरा उपकप्तान पर भी फोड़ा गया. इसका अंदाजा उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. बावजूद ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह फिक्स किये है.

यह खिलाड़ी बना Team India की हार की वजह

Ravindra jadeja (1)

भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए. 180 रन बनाने बावजूद भी टीम इंडिया (Team India) को 5 विकेट से हार मिली. इस हार ठीकरा खराब गेंदबाजी पर फोड़ा जा रहा है. किसी गेंदबाज ने कसी हुई बॉलिंग नहीं की.

रविंद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगाने के लिए जाने जाते है. मगर वह बेअसर साबित हुए .रवींद्र जडेजा ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 9.88 की इकॉनमी रेट से 28 रन दिए थे. वहीं बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. जड़ेजा 14 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बनें.

पिछले 14 सालों में नहीं खेली एक भी अर्धशतकीय पारी

Ravidnra Jadeja
Ravidnra Jadeja

रविंद्र जडे़जा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑल राउंडरों में शुमार होते हैं. लेकिन इंटरनेशनल टी20I में उनकी बल्लेबाजी के आकंड़ काफी निराश करने वाले हैं. उन्होंने साल 2009 में टी20 में डेब्यू किया था. अब साल 2023 भी समाप्त होने जा रहा है. इस दौरान जडेजा ने कुल 65 मुकाबले खेले. जिसमें उनके बल्ले से कोई अर्धशतक देखने को नहीं मिला. बता दें उन्होंने इस प्रारुप में सर्वाधिक48 रनों की पारी इंग्लैंड के खिलाफ 9 जुलाई 2022 को खेली थी.

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी से मचाया कोहराम, हैट्रिक और 5 विकेट लेकर तोड़ दी साउथ अफ्रीका की कमर

Tagged:

indian cricket team team india bcci ravindra jadeja SA vs IND 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर