टीम इंडिया के उप-कप्तान की हमेशा के लिए हुई टीम से छुट्टी, कोच गंभीर के चेले ने स्थापित की प्लेइंग 11 में अपनी जगह
Published - 03 Aug 2025, 02:04 PM | Updated - 03 Aug 2025, 02:15 PM

Table of Contents
Team India: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम के तेवर आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में अपनी ताबड़तोड़ पारियों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी पारियों से न सिर्फ खूब रन बनाए, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी स्थापित कर दिए। हालांकि, ओवल टेस्ट से पहले ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं।
अब टीम इंडिया (Team India) को लगातार सीरीज खेलनी है। ऐसे में यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसकी वजह से अब टीम इंडिया का उप-कप्तान ये खिलाड़ी टीम से बाहर ही रहने वाला है। कोच गौतम गंभीर अपने शिष्य को प्लेइंग-11 में स्थान देते दिखाई देंगे। कौन है ये खिलाड़ी, जिसे सेलेक्टर्स अब देंगे टीम में जगह जानिए....?
Team India के उप-कप्तान को अब नहीं देंगे गंभीर मौका
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी भारत करने वाला है। इस आगामी सीरीज में भी भारतीय टी-20 टीम के उप-कप्तान रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को बाहर रखा जा सकता है।
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 4 हाफ सेंचुरी के दम पर 646 रन बनाए हैं। साथ ही 55 विकेट भी लिए हैं। लेकिन टेस्ट में अक्षर पटेल की वापसी मुश्किल दिख रही है।
इस ऑलराउंडर को मिलेगी Team India में लगातार जगह!

भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर मौजूदा समय में टीम इंडिया की इंग्लैंड स्क्वाड का हिस्सा हैं। उन्हें कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने लगातार मौके दिए हैं। साथ ही उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के 5 में से 4 मैचों में खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने एक शतक के साथ ही एक हाफ सेंचुरी भी बनाई है।
मैनचेस्टर के मैदान पर भी वाशी ने शानदार शतक जड़ा था, जिसके दम पर टीम इंडिया ने मैच ड्रॉ कराया था। वहीं, भारतीय सरजमीं पर पिछले साल खेली गई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर को स्थान दिया था। जहां पर खिलाड़ी ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी अच्छा परफॉर्म किया था। वहीं, इंग्लिश टीम के खिलाफ इस सीरीज में स्क्वाड अनाउंसमेंट से समय सुंदर को लेकर काफी चर्चा हुई थी। लेकिन फिर भी गौतम गंभीर ने उन्हें चार मैचों में प्लेइंग-11 में मौका दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिलेगा मौका?
भारतीय टीम के दोनों धुरंधर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। अब टीम इंडिया को अक्टूबर मे भारत में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल के स्थान पर एक बार फिर से वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी जा सकती है। वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए टेस्ट में निरंतर अच्छा कर रहे हैं। जिसके चलते खिलाड़ी को मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- 19 से शुरू होगा टीम का श्रीलंका दौरा, बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान
डिसक्लेमर- ये राइटर के अपने निजी विचार है। यहां पर किसी खिलाड़ी को लेकर विशेष राय नहीं रखी जा रही है। लेकिन पिछली टेस्ट सीरीज में देखी गई बारीकियों के हिसाब से इस आर्टिकल को लिखा गया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर