कटक टी20 में बदल रहा टीम इंडिया का उपकप्तान, इस खिलाड़ी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
Published - 05 Dec 2025, 12:30 PM | Updated - 05 Dec 2025, 01:16 PM
कटक T20 से पहले Team India की वाइस-कैप्टेंसी में एक बड़ा बदलाव होने वाला है, जिससे Team India की लीडरशिप सेटअप में नई दिलचस्पी पैदा हो गई है। चुना गया खिलाड़ी अब इस हाई-प्रेशर मैच के दौरान एक बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा।
Team India को उम्मीद है कि नया डिप्टी लीडर टीम में स्थिरता और तेज़ फैसले लेने की क्षमता लाएगा। सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि वह कटक में इस बढ़ी हुई ज़िम्मेदारी को कैसे संभालता है।
कटक टी20 में इस खिलाड़ी के कंधों पर होगी Team India की बड़ी जिम्मेदारी?
09 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर TEAM INDIA की उपकप्तानी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान नियमित उपकप्तान शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग थी, जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।
अब टी20 सीरीज से भी उनके बाहर होने का खतरा है, उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन उनकी उपलब्धता उनके फिटनेस पर निर्भर करेगी।
ऐसे में यदि शुभमन गिल Team India से बाहर होते हैं तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- विशाखापत्तनम ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल(कप्तान), कोहली, रोहित, पंत...
हार्दिक पांड्या: T20I में एक डायनामिक ऑल-राउंडर
हार्दिक पांड्या का T20I करियर उन्हें मॉडर्न जमाने के Team India के सबसे असरदार ऑल-राउंडरों में से एक के तौर पर दिखाता है। अपने विस्फोटक स्टाइल और निडर अप्रोच के लिए जाने जाने वाले पांड्या ने बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में बल्ले और गेंद दोनों से अहम परफॉर्मेंस दी हैं।
लगभग 120 T20I मैचों में उन्होंने 27-28 की औसत और 141 के शानदार स्ट्राइक रेट से लगभग 1860 रन बनाए हैं, जो उनकी तेजी से मैच का रुख बदलने की काबिलियत को दिखाता है।
एक फिनिशर के तौर पर, उन्होंने कई मैच जिताने वाली छोटी-छोटी पारियां खेली हैं, जिसमें डेथ ओवर्स में पावरफुल शॉट्स शामिल हैं जिन्होंने Team India को मुश्किल हालात से बचाया है। उनके 5 अर्धशतक और निचले क्रम में लगातार योगदान मुश्किल पलों में उनकी भरोसेमंदता को दिखाते हैं।
अहम बॉलिंग योगदान और मैच जिताने वाले स्किल्स
अपनी बैटिंग के अलावा, पांड्या एक भरोसेमंद बॉलर के तौर पर भी उभरे हैं, जिन्होंने भारत को T20 क्रिकेट में बहुत जरूरी बैलेंस दिया है।
लगभग 100 विकेट (लगभग 98) और 4/16 के बेस्ट के साथ, उन्होंने पार्टनरशिप तोड़ने और रनों के फ्लो को कंट्रोल करने की अपनी काबिलियत साबित की है।
उनका बॉलिंग एवरेज 26-27 और इकॉनमी रेट लगभग 8.22 है, जो उन्हें एक मीडियम-पेस ऑप्शन के तौर पर अहम बनाता है जो पावरप्ले, मिडिल ओवर्स या डेथ ओवर्स में बॉलिंग कर सकता है।
जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती है, पांड्या अक्सर आगे बढ़कर विकेट लेते हैं। उनके वेरिएशन्स, दबाव में भी सटीक बॉलिंग और गेम की समझ ने उन्हें लगातार मैच विनर बनाया है।
लीडरशिप, ग्रोथ और ऑल-राउंड वैल्यू
हार्दिक का लीडरशिप का सफर भी उतना ही शानदार रहा है। गुजरात टाइटंस के साथ उनकी कप्तानी की सफलता, जिसमें IPL टाइटल जीतना भी शामिल है, ने उनकी स्ट्रेटेजिक सोच और शांत स्वभाव को दिखाया।
बाद में उन्होंने इसी लीडरशिप क्वालिटी को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिखाया, और भारत के 2024 T20 वर्ल्ड कप कैंपेन में अहम भूमिका निभाई। टीम मेंबर्स को प्रेरित करने, ज़्यादा दबाव वाले पलों में शांत रहने और खुद आगे बढ़कर लीड करने की उनकी काबिलियत ने भारत के T20 सेटअप में एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उनकी जगह को और मजबूत किया है।
कुल मिलाकर, हार्दिक पांड्या की विस्फोटक बैटिंग, भरोसेमंद बॉलिंग और मजबूत लीडरशिप का कॉम्बिनेशन उन्हें एक बहुत जरूरी खिलाड़ी और अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन T20 ऑल-राउंडरों में से एक बनाता है।
IND vs SA टी20 सीरीज की शेड्यूल
Team India और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी. पहला मैच कटक में खेला जाएगा।
जिसके बाद 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा. धर्मशाला में 14 दिसंबर को तीसरा मैच आयोजित होगा।
जबकि 17 दिसंबर को लखनऊ सीरीज के चौथे मैच की मेजबानी करेगा और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है।
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं वाशिंगटन सुंदर? साथ में वायरल हुई वीडियो
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।