साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान हुआ तय, गिल के बेस्ट फ्रेंड को जिम्मेदारी
Published - 09 Nov 2025, 11:41 AM | Updated - 09 Nov 2025, 11:42 AM
Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एकदिवसीय विश्व कप 2027 के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पहली बार शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया और यह तय हो गया है अब भविष्य में गिल की भारत के एकदिवसीय कप्तान होंगे।
इसी बीच साल 2027 तक बचे सभी वनडे मैचों के लिए उप कप्तान का नाम भी फाइनल हो चुका है। बीसीसीआई शुभमन गिल के बेस्ट फ्रेंड को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
गिल के बेस्ट फ्रेंड को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी
भारतीय टीम साल 2027 में खेले जाने वाले विश्व कप 2027 की तैयारियों में अभी से जुट गई है। बोर्ड लगातार खिलाड़ियों को आजमा रहा है तो अब गिल के जिगरी दोस्त को उप्तानी सौंपने का फैसला किया है।
दरअसल, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 2027 तक बचे हुए वनडे मैचों में ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, गिल और पंत की बॉन्डिंग मैदान पर देखते ही बनती है, जबकि पंत टेस्ट टीम के भी उप कप्तान हैं और यही कारण है कि पंत को वनडे टीम का उप कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है।
2024 में खेला था आखिरी मैच
टेस्ट स्क्वाड का अहम हिस्सा ऋषभ पंत को भारत के अन्य दो प्रारूपों में बिल्कुल भी अवसर नहीं मिल पा रहा है। लेकिन श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से पंत के लिए वनडे टीम (Team India) के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बीसीसीआई आगामी वनडे सीरीज में पंत को उप कप्तान बना सकती है, क्योंकि पंत मिडिल ऑर्डर में मजबूती के साथ-साथ आक्रमता भी लेकर आते हैं।साथ ही पंत एक फुल टाइम विकेटकीपर हैं, जिससे भारत की विकेटकीपर खिलाने की समस्या का निवारण भी हो सकता है।
बता दें कि, पंत ने भारत के लिए अंतिम मैच 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से उन्हें दोबारा टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला। हालांकि, पंत को चैंपियन ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन वह केवल बेंच पर ही नजर आए थे।
विश्व कप 2027 से पहले भारत के वनडे मैच
आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 का आयोजन इस बार साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा। लेकिन भारतीय टीम की नजर इस खिताब को जीतकर वर्षो का सूखा समाप्त करने पर होगा। दरअसल, भारतीय टीम (Team India) ने साल 2011 में आखिरी बार वनडे विश्व कप जीता था, इसके बाद से अब तक भारतीय टीम खिताब से वंचित रही है।
वहीं, साल 2027 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को कुल 24 मैच (अगल बांग्लादेश के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज होती है तब वरना 21 वनडे मैच) खेलने हैं। टीम इंडिया (Team India) को मेगा इवेंट से पहले छह टीमों के खिलाफ कुल सात सीरीज खेलनी हैं। इसमें से 6 सीरीज की मेजबानी भारत के पास रहने वाली है। ऐसे में भारत के पास तैयारियां करने का शानदार मौका होगा।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर