आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में शामिल हुई टीम इंडिया (Team India) के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक लगातार बुरी खबरें आ रही हैं. शनिवार 29 जनवरी की शाम को भारत और मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होनी है. लेकिन, उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक और बड़ा झटका लग चुका है. टीम अहम खिलाड़ी को इंजरी का सामना करना पड़ा है.
भारत को मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका
दरअसल हम बात कर रहे हैं वासु वत्स (Vasu Vats) की, जो चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आराध्य यादव (Aaradhya Yadav) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. आज भारत शाम एंटीगुआ और बारबुडा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश टीम से होनी है. टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी (Event Technical Committee) ने वत्स की जगह आराध्य को टीम में शामिल करने की इजाजत दी है.
आईसीसी की ओर से जारी किए गए एक बयान में यह कहा गया है कि वासु को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और वो टूर्नामेंट में आगे नहीं हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इसलिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में अब आराध्य की एंट्री हुई है. ऐसे में अब भारत के पास सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से अपना हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है. वहीं बांग्लादेश टीम भी अपने आंकड़े को बरकरार रखना चाहेगी.
बांग्लादेश से बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम
आपको याद दिला दें साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जो टीम इंडिया (Team India) को बखूबी तरीके से यादव होगा. ऐसे में जाहिर तौर पर उस हार का बदला भारतीय टीम इस बार बांग्लादेश को हराकर लेना चाहेगी. यदि ऐसा होता है तो लगभग इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम का सफर खत्म हो जाएगा.
Vasu Vats sustained a hamstring injury that has ruled him out of the remainder of the #ICCUnder19WorldCup.https://t.co/yYhYhu1mNc
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 29, 2022
भारत आज अगर क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराती है तो बुधवार को इस टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 119 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. यानी आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.