धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 के लिए भारत अपडेटेड टीम इंडिया का ऐलान, संजू, सुंदर, हर्षित, कुलदीप....

Published - 11 Dec 2025, 10:31 AM | Updated - 11 Dec 2025, 10:36 AM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इससे पहले कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत 101 रन के बड़े अंतर से जीत मिली थी तो अब वहीं तीसरे टी20 मैच के लिए भी भारत (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है।

धर्मशाला टी20 मैच में संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मौका दिया है। वहीं, इन दो खिलाड़ियों को टीम का कप्तान और उप कप्तान बनाया गया है।

ये दो खिलाड़ी बने कप्तान-उप कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है तो शुभमन गिल उप कप्तान के किरदार में नजर आने वाले हैं। कटक में खेले पहले टी20 मैच में भारत (Team India) ने 101 रन की शानदार जीत जरूर दर्ज की थी, लेकिन भारत (Team India) के कप्तान सूर्या ने उस मैच में केवल 12 रन बनाए थे, जबकि उप कप्तान की पारी चार रन से आगे नहीं बढ़ सकी थी।

चौंकाने वाली बात यह है कि 10 से अधिक पारियां खेल चुके कप्तान-उप कप्तान के बल्ले से इस साल एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। लेकिन इसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों को मौके पर मौके मिल रहे हैं।

संजू, सुंदर, हर्षित, कुलदीप....

धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का चयन भी किया है। संजू इस समय काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें स्क्वाड में चुना गया है। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा औरकुलदीप यादव को भी दल का हिस्सा बनाया गया है।

लेकिन गौर करने योग्य बात यह है कि इन चारों ही खिलाड़ियों को कटक में मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ये प्लेयर्स केवल खिलाड़ियों को पानी पिलाने का कार्य कर रहे थे, जबकि संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं तो कुलदीप यादव भी टी20 में काफी खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। उम्मीद होगी कि संजू और कुलदीप को कोच गंभीर प्लेइंग इलेवन में मौका दें।

अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 3 टी20 के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का हुआ ऐलान, फ्लॉप गिल-तिलक को वापस मौका

इससे पहले चंडीगढ़ में भिंड़ेगी भारत-अफ्रीका

धर्मशाला टी20 मैच से पहले भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर गुरुवार, 11 दिसंबर को होने वाली है। यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है।

वहीं, पहली बार शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा एक साथ मुल्लांपुर के मैदान पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे, क्योंकि दोनों ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत पंजाब के लिए ही की थी और दोनों बचपन से ही साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं।

वहीं, यहां पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए काफी आसान होता है, क्योंकि पिच से सीम और स्विंग मूवमेंट बेहद कम देखने को मिलती है, जबकि गेंद को स्पिन करवाना भी बेहद कठिनकार्य होताहै। उम्मीद होगी कि भारत (Team India) दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाकर धर्मशाला पहुंचे।

धर्मशाला मैच के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

भारत की टी20 पर बोझ बन गए हैं ये 2 खिलाड़ी, ना इन्हें किया जा सकता बाहर, ना बना रहे ये दोनों रन

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

101 रन।

26 मैच।