टीम इंडिया के आने वाली 10 बड़ी द्विपक्षीय सीरीज का हुआ ऐलान, सभी मुकाबलों की डेट घोषित

Published - 09 Nov 2025, 12:56 PM | Updated - 09 Nov 2025, 12:59 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा टी20 सीरीज के अंतिम मैच के बाद समाप्त हो चुका है। सीरीज का अंतिम मैच 8 नवंबर को ब्रिसबेन में होना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा, लेकिन भारत ने टी20 श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया।

हालांकि, इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस सीरीज समाप्ति के बाद चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया (Team India) के आने वाली 10 बड़ी द्विपक्षीय सीरीज के बारे में, जिसकी तारीखों का ऐलान भी हो चुका है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को शुभमन गिल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा, जिसका पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 22-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। बता दें कि, बरसापारा स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच को होस्ट करने वाला है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 30 नवंबर को वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद कारवां 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को अंतिम वनडे मैच के लिए विशाखापट्टनम पहुंचेगा। इस सीरीज में भारत (Team India) के दो दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आ सकते हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज

टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद 9 दिसंबर से शुरुआत टी20 सीरीज की होगी, जिसका पहला मैच कटक में खेला जाएगा। इसके बाद 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में प्रोटियाज से भारतीय टीम (Team India) भिड़ेगी।

वहीं, 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में सीरीज के अन्य मैच खेले जाएंगे। बता दें कि, 14 नवंबर को शुरू हुआ साउथ अफ्रीका का भारतीय दौरा 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समाप्त हो जाएगा। यह सीरीज भारतीय फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाली है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

भारतीय टीम (Team India) साल 2026 में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। नए साल की शुरुआत भारत वनडे सीरीज से करने वाला है, जिसका पहला मैच 11 जनवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा। वहीं, 14 नवंबर को राजकोट में दूसरा और इंदौर में 18 जनवरी को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। यह तीन मैच की वनडे सीरीज भारतीय फैंस के लिए काफी धमाकेदार रहने वाली है।

21 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज

वनडे सीरीज की समाप्ति के तीन दिन बाद 21 जनवरी को भारत (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मैच नागपुर में होगा। दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर, 25 जनवरी को गुवाहाटी, 28 जनवरी को विशाखापट्टनम और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा।

फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप 2026

न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज की समाप्ति के बाद फरवरी-मार्च में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आगाज होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाला है। हालांकि, केवल पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट के अधिकांश मैचों की मेजबानी भारत के पास रहने वाली है।

वहीं, टूर्नामेंट के मैच भारत (Team India) के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू और अहमदाबाद में होंगे, जबकि फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है।

जून में अफगानिस्तान से भिड़ंत

टी20 विश्व कप 2026 की समाप्ति के बाद भारत में आईपीएल 2026 का आगाज होगा। हालांकि, आईपीएल के खत्म होने के बाद जून में भारतीय टीम (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

हालांकि, यह सीरीज कब और कहां खेली जाएगी, इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन संभावना के अनुसार, जून के पहले सप्ताह में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू-हर्षित की छुट्टी, इन 2 खिलाड़ियों की वापसी

तीन वनडे भी खेलेगी भारत

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैच भी खेलें जाएंगे। बता दें कि, वनडे सीरीज भी जून में खेली जानी है और इसी मेजबानी भारत के पास रहने वाली है। वहीं, अभी तक इस सीरीज की तारीख सामने नहीं आई हैं, लेकिन जून के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित करने की उम्मीद है।

जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारत

अफगानिस्तान से वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। अभी तक इस सीरीज का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन जुलाई में 1 से 10 तारीख के बीच खेली जा सकती है।

पांच टी20 सीरीज खेलेगी Team India

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद जुलाई में ही पांच टी20 मैच की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आ सकते हैं, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खिलाया जा सकता है।

हालांकि, खबरें ये भी हैं कि इस सीरीज से पहले तीन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) आयरलैंड का दौरा भी कर सकती है, लेकिन फिलहाल वह आईसीसी के तय कार्यक्रम में शामिल नहीं है।

साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान हुआ तय, गिल के बेस्ट फ्रेंड को जिम्मेदारी

Tagged:

team india bcci sa vs ind Indian Cricket Team Schedule
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप 2026 के बाद, भारतीय टीम को जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।