चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में भारत खेलेगा सभी मैच, इस दिन होगा IND vs PAK

author-image
Mohit Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में भारत खेलेगा सभी मैच, इस दिन होगा IND vs PAK

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, ये बात तो पहले से ही जग जाहिर थी। आज यानि 11 जुलाई को आई खबर ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाती है तो उनके मैच कहां खेले जाएंगे। जानकारी के अनुसार हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाक को ही सौंपी जाएगी लेकिन भारतीय टीम अपने मैच किसी और देश में खेल सकती है।

भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान

  • एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं है।
  • ऐसे में हाईब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका या UAE में खेल सकती है।
  • इसमें भी UAE का नाम लगभग तय माना जा सकता है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन पिछले उदाहरण को देखें तो ये संभव है।
  • एशिया कप 2023 के समय पर भी पाकिस्तान ही मेजबान था लेकिन टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।

इस देश में हो सकते हैं टीम इंडिया के मैच

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रस्तावित शेड्यूल सामने आया था। जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में तय किया गया था।
  • अब तारीख तो 1 मार्च ही रहने वाली है, लेकिन जगह में बदलाव होना संभव है। PCB ने जो शेड्यूल जारी किया था उसके अनुसार भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकता है।
  • इसके बाद 23 फरवरी को न्यूज़ीलैंड से भिड़ना है, फिर 1 मार्च को पाकिस्तान से मुकाबला हो सकता है।

Champions Trophy 2025 का प्रस्तावित शेड्यूल

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने क्वालिफ़ाई किया है।
  • इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में भारत, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश है। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान है।
  • प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार पहला मैच न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। पहले और दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्रमश: 5 मार्च और 6 मार्च तारीख तय की गई है।
  • जबकि फाइनल 9 मार्च को तय है, एक बार फिर बताना चाहेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ये सभी तारीख प्रस्तावित है, इसमें बदलाव होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - “मैं खुद अब चुप नहीं रह..”, हार्दिक पंड्या से तलाक ले रही हैं नताशा, वजह का किया खुलासा, VIDEO ने मचाई सनसनी

team india Champions Trophy IND vs PAK