IND U19 Vs BAN U19: 10वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची Team India, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर लिया अपना बदला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs BAN U19: India beat Bangladesh by 5 wickets

U19 World Cup 2022 के खेले गए सुपर क्वार्टर फाइनल में शनिवार को टीम इंडिया (Team India) की भिड़ंत बांग्लादेश टीम से थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और ये सिलसिला अंत तक जारी रहा. 10 विकेट खोकर बांग्ला टीम ने 111 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट से हासिल करते हुए सीधा सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ पिछली बार फाइनल में मिली बांग्लादेश से हार का बदला भी टीम इंडिया (Team India) ने ले लिया है.

पहले बल्लेबाज करते हुए बांग्लादेश ने भारत के आगे 111 रन का रखा था लक्ष्य

Bangladesh U19

दरअसल कप्तान यश धुल की वापसी हो चुकी है. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके आधार पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम और इफ्ताखेर हुसैन से अच्छी शुरूआत की उम्मीद थी. लेकिन, दोनों बिना कुछ खास पारी खेले वापस पवेलियन लौट गए. इस्लाम (4) 2 रन वहीं हुसैन (17) 1 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे.

बांग्लादेश टीम की ओर से एक सम्मानजनक पारी (30) सिर्फ एसएम मेहरोब खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए. इसके अलावा अइच मोल्लाह (17 रन) और अशिकुर जमान (16 रन) बनाकर अपना विकेट दे बैठे. बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश टीम की ओर से बनाए गए 111 रन के लक्ष्य में एक्स्ट्रा के तौर पर 18 रन दिए थे.

भारतीय टीम की ओर से रवि कुमार ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

Ravi kumar u19

भारत की ओर से तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने महज 14 रन देकर ये कारनामा किया. वहीं स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 2 विकेट झटके. जबकि राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल तांबे और अंगकृष रघुवंशी को 1-1 सफलता हासिल हुई. भारत के पास बांग्लादेश से 2020 अंडर-19 विश्व कप का बदला लेने का ये सबसे बेहतरीन मौका था और आखिर में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में इन्हें शिकस्त देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

कप्तान यश धुल ने छक्के के साथ भारत को दिलाई क्वार्टर फाइनल में जीत

Team India U19

111 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) को भी पहला झटका शून्य पर ही लगा. हरनूर सिंह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. भारतीय पारी के दूसरे ओवर में तन्जिम हसन ने मोहम्मद फहीम के हाथों उन्हें कैच कराया. लेकिन, क्रीज पर अंगकृश रघुवंशी और उपकप्तान शेख रशीद जमे रहे. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई. पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत बेहद धीमी रही.

75 रन पर टीम इंडिया (Team India) को तीसरा झटका अंगकृष (44) के बाद शेख रशीद (26) के तौर पर लगा. जबकि कप्तान यश धुल आखिर तक क्रीज पर जमे रहे. उन्होंने 31वें ओवर की 5वीं गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने इस मुकाबले में 26 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 20 रन की पारी खेली. कौशल तांबे ने ने कप्तान का साथ देते हुए नाबाद 11 रन बनाए थे.

yash dhull U19 World Cup 2022 IND U19 Vs BAN U19 2022