"इन्हें BCCI मौज-मस्ती करने के ही पैसे देती है", वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों को मौज-मस्ती देख भड़के फैंस, लगाई जमकर फटकार

Published - 14 Oct 2022, 10:14 AM

Team India Troll - T20 World Cup 2022

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, 23 अक्टूबर को भारत अपना पहला ही मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। इससे पहले हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों को अभ्यास के तौर पर खेला गया। जिसमें से पहला मैच जीतने के बाद भारत को दूसरे मैच में 36 रनों की हार का सामना करना पड़ा है।

एक क्लब टीम से अभ्यास मैच में ही सही लेकिन हार मिलने से टीम इंडिया (Team India) के फैंस तिलमिला गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा समेत पूरी टीम को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। फैंस की नाराजगी का सबसे मुख्य कारण खिलाड़ियों का मौज मस्ती करना था।

अभ्यास मैच में हार के बाद तिलिमिलाए भारतीय फैंस

Team India

6 अक्टूबर देर रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद 14 सदस्यों की टीम इंडिया हेडकोच राहुल द्रविड़ और तमाम सपोर्ट स्टाफ समेत ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर चुकी थी। 10 अक्टूबर को भारत की टीम को अपना पहला अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों के घूमने फिरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर टहलने लगी। पहले प्रैक्टिस मुकाबले में भारत को जैसे तैसे जीत हासिल हुई।

जिसके बाद बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो साझा किया गया। जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी मौज मस्ती, डांस और कुछ अतरंगी खेल खेलते हुए नजर आते हैं। मेंटल कन्डीशनिंग कोच पैडी अप्टन इस प्रक्रिया के फायदे समझाते हुए नजर आते हैं। लेकिन इसके बाद जब 13 अक्टूबर को भारत को ऑस्ट्रेलिया की क्लब टीम के खिलाफ 36 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो इससे भारतीय फैंस का पारा चढ़ गया और उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को बुरी तरह ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

Team India पर इस तरह निकला फैंस का गुस्सा

https://twitter.com/BHAVESH02709068/status/1580166365205233664?s=20&t=idZpX3CzhI_1OqGHrLOlmQ

https://twitter.com/iamitamu/status/1580483924391710720?s=20&t=idZpX3CzhI_1OqGHrLOlmQ

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci