Team India: भारत और पाकिस्ताने के बीच 2008 के बाद से ही बहुत ही कम मैच देखने को मिलते हैं. ये दोनों टीमें एशिया कप या फिर ICC की किसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आती हैं. मैच के दौरान दोनों क्रिकेट टीम के फैंस की हार्ट बिट क्या होती है इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हालांकि ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर वे जीत जाते हैं तो फिर टीम इंडिया (Team India) को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन फिर से टीम इंडिया को ट्रोल करने की कोशिश की है.
टीम इंडिया का उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर खुद को धोनी, कोहली और बाबर का फैन बताने वाले फरीद खान नाम के एक शख्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) को मिली हार के बाद ट्रोल करते हुए एक ट्वीट किया है. उसने लिखा है, 'पड़ोसियों, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के साथ कोई उम्र की समस्या तो नहीं थी. कोई एमर्जिंग, जूनियर प्लेयर की दिक्कत या फिर शाई होप को नहीं खेलना चाहिए था क्योंकि उसकी वनडे में औसत 50 की है.'
Padosiyo, koi issue toh nai tha West Indies players ki age ka? Koi emerging, senior, junior player ka issue ya Shai Hope ko nahin khilana chahiye tha unko kyunke uski ODI average 50 ki hay? 😉 #WIvIND
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 30, 2023
पाकिस्तान का उड़ा था मजाक
दरअसल, हाल ही में श्रीलंका में एमर्जिंग एशिया कप का आयोजन हुआ था. नाम से ही स्पष्ट है कि ये टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए है जिनकी उम्र 23 से कम हो. भारत ने अपनी टीम में इसी उम्र के खिलाड़ियों या इससे कम उम्र के खिलाड़ियों को रखा था लेकिन पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे वहीं कई खिलाड़ियों की उम्र 30 के पार थी. फाइनल में जब पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उम्र का जबरदस्त मजाक उड़ाया था. फरीद खान का हालिया ट्वीट इसी वजह से आया है.
पाकिस्तान के ये अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर खेले एमर्जिंग एशिया कप
पाकिस्तान ने एमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup) के लिए जो टीम श्रीलंका भेजी थी उसमें पाकिस्तान के लिए खेल चुके मोहम्मद हारिस, वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी और सईम अयूब शामिल थे. इसके अलावा टीम में फाइनल में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले तैयब ताहिर थे जिनकी उम्र 30 साल है.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के जुगाड़ से वर्ल्ड कप 2023 खेलेगा ये खिलाड़ी, 3 महीने में खेला सिर्फ 1 मैच, उसमें भी हुआ फ्लॉप