T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड की जीत से निराश फैंस, सोशल मीडिया उड़ रही भारतीय टीम की खिल्ली

Published - 13 Mar 2024, 06:55 AM

Team India Vs New Zealand

T20 World Cup 2021 का 36वां मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और नामिबिया के बीच शारजाह में खेला गया। जहां, कीवी टीम ने नामिबिया को 52 रनों से हराकर एक और जीत अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ अब टीम इंडिया( Team India) के लिए मुश्किल और भी बढ़ गई है। इस मैच पर इन दोनों टीमों के फैंस के अलावा भारतीय फैंस की भी नजरें टिकी हुई थीं, जिसमें न्यूजीलैंड को जीतता देख Team India के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं।

Team India के फैंस हुए निराश

Team India

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और नामिबिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले को कीवी टीम ने 52 रनों से जीत लिया। जीत की इस हैट्रिक के साथ जहां, एक ओर कीवी टीम ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाए हैं। तो वहीं भारत के लिए अब राह और भी मुश्किल हो गई है।

अब Team India के फैंस व टीम यही उम्मीद कर रही है कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे, ताकि भारत के लिए सेमीफाइनल की उम्मीद बन सके। अब इस बीच सोशल मीडिया पर Team India के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। जहां, एक ओर फैंस निराश हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स भारत को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं।

फैंस कुछ इस प्रकार जाहिर कर रहे निराशा

Tagged:

team india ICC T20 World Cup 2021 twitter IND vs SCO NZ vs NAM