VIDEO: नए लुक में दिखे विराट तो अर्शदीप ने दिखाया टशन, इंग्लैंड को रौंदने एडिलेड पहुंची टीम इंडिया का बैंड-बाजे से हुआ स्वागत

Published - 07 Nov 2022, 10:58 AM

सेमीफाइनल से पहले पूरे जोश में दिखे राहुल द्रविड़, टीम के खिलाड़ियों के साथ की जमकर पार्टी, वायरल हु...

Team India: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का सुपर 12 स्टेज अब समाप्त हो गया है. ऐसे में सेमीफाइनल में अंतिम 4 टीमों के रूप में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, भारत ओर पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है. वहीं पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल बुधवार को सिडनी में खेला जाएगा जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. जिसके लिए अब टीम इंडिया (Team India) एडिलेड पहुंच गई है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर सुर्खियां बटोर रही है.

सेमीफाइनल खेलने के लिए एडिलेड पहुंची Team India

Rohit Sharma-Team India

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 10 नवंबर गुरुवार को इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलने के लिए एडिलेड पहुंच गई है. जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. जोकि अब खूब सुर्खियां बटोर रही है. सभी खिलाड़ी काफी ज़्यादा फोकस लग रहे थे. वायरल हुई वीडियो में सभी अपने-अपने ज़ोन में थे और सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार लग रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत सभी खिलाड़ी बस से उतरते हुए होटल की तरफ जाते हुए नज़र आ रहे थे.

भारत ने ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ शीश पर खत्म किया है. जिसके चलते भारतीय टीम को एक फायदा भी है. अगर बारिश के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं हो पाया तो अपने ग्रुप में पहले पायदान पर खत्म करने की वजह से भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा है भारी

Team India

आईसीसी T20 विश्वकप 2022 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ खेली गई थी. जिसमें भारत ने 2-1 से बाज़ी मारी थी. वहीं अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 22 T20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं. यह आंकड़े इस बात को साफ ज़ाहिर कर रहे हैं कि भारत का T20 में इंग्लैंड पर दबदबा रहा है. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है.

Tagged:

indian cricket team team india Ind vs Eng IND vs ENG 2022 ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022