आईपीएल 2022 के बीच टीम इंडिया (Team India) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी होने वाला है. क्योंकि इस इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारत को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. टीम इंडिया (Team India) व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए इस कैरेबियाई टीम का दौरा करेगी. इससे जुड़ी पूरी अपडेट भी सामने आ चुकी है.
IND vs WI के बीच होने वाली सीरीज के शेड्यूल से जुड़ी जानकारी का खुलासा
दरअसल क्रिकबज के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया का ये कैरेबियाई दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों का आमना-सामना 5 मैचों की टी-20 सीरीज में होगा.
रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला ये मुकाबला त्रिनिदाद और सेंट किट्स में खेल जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और वेस्टइंडीज बोर्ड से मिली जानकारी की माने तो तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, दूसरा मैच 24 और तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खाला जाएगा.
इसके साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में आयोजित होगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies July Series schedule 2022) के बीच ये श्रृंखला 29 जुलाई से शुरू होगी. वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 1 और 2 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस के वार्नर पार्क में आयोजित किया जाएगा. वहीं आखिरी के 2 टी-20 मुकाबले 6 और 7 अगस्त को काफिला फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में आयोजित किया जाएगा.
अमेरिका से मंजूरी मिलने के बाद तय होंगे सभी कार्यक्रम
हालांकि क्रिकबज रिपोर्ट्स छपी खबर की माने तो टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच होने वाली सीरीज से जुड़ी इन तारीखों का ऐलान अमेरिका से मंजूरी मिलने के बाद तय किया जाएगा. शुक्रवार को इस वेबसाइट से क्रिकेचट वेस्टइंडीज के शीर्ष अधिकारी ने बात करते हुए कहा,
"तारीखें और कार्यक्रम की घोषणा अमेरिका से मंजूरी मिलने के बाद की जाएंगी. हम अभी अमेरिका से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं."
फिलहाल अभी तक बीसीसीआई या फिर विंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस सीरीज से जुड़ी किसी भी शेड्यूल का ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.