Team India का South Africa दौरा होगा रद्द, जानिए दोबारा कब खेला जाएगा ये सीरीज, खिलाड़ियों को मिलेगा आराम!
Published - 02 Dec 2021, 07:47 AM

Table of Contents
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका दौरा (India Tour Of South Africa) दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन, अब इस श्रृंखला में संकट के बाद अभी से ही मंडराने लगे हैं. माना जा रहा है कि इस टूर के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है. इसका कारण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमीक्रॉन (Omicron) के केस हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) के बीच संपर्क बना हुआ है. अब क्या है टीम इंडिया (Team India) के कार्यक्रम में बदलाव से जुड़ी नई अपडेट जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कर सकती है बीसीसीआई
दरअसल साउथ अफ्रीका समेत अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमीक्रॉन (Omicron) के केस मिल रहे हैं. इसका पूरा असर भारत-दक्षिण अफ्रीका दौरे पर देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है इन नए केस को ध्यान में रखते हुए इस दौरे को एक सप्ताह के लिए और आगे बढा़ाया जा सकता है. हालांकि इस टूर के रद्द होने की किसी भी तरह की संभावना नहीं है.
मौजूदा समय में अभी इंडिया ए टीम दक्षिण अफ्रीका में ही है और वहां पर दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट दोनों टीमों के बीच जारी है. बीसीसीआई ने इस दौरे को भी अभी रद्द नहीं किया है. टीम इंडिया (Team India) को 9 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचना था. लेकिन, इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो खिलाड़ियों के रवाना होने वाले निर्णय को होल्ड पर रखा गया है. इसी के साथ टीम सेलेक्शन वाली डेट को भी टाल दिया गया है. टीम सेलेक्शन की मीटिंग कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के बाद होनी थी.
नई डेट तय होने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का होगा सिलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) भारतीय दौरे के कार्यक्रम में बदलाव के लिए लगातार साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रही है. इस पर फैसला होने का बाद ही टीम सेलेक्शन की मीटिंग होगी और यहां के लिए रवाना होने की नई डेट का भी ऐलान होगा. बता दें कि भारत को दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मैच खेलने हैं. तकरीबन 3 साल के बाद ये दौरा भारतीय टीम करने जा रही है.
टेस्ट सीरीज जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आधार पर खेली जाएगी तो वहीं वनडे सीरीज सुपर लीग में आएगी. इससे पहले साल 2018 में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंची थी. वर्तमान समय की बात करें तो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले ही भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था. लेकिन, आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय कैंप में मिले कोरोना केस की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट को टाल दिया गया था. यह टेस्ट अब साल 2022 में आयोजित होगा.
जोखिम भरे देशों में शामिल हुआ साउथ अफ्रीका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने ओमीक्रॉन वैरियंट के मामले सामने आने के बाद दक्षिण अफ्रीका को ट्रेवल एडवायजरी में जोखिम भरे देशों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. इतना ही नहीं हाल ही में ओलिंपिक में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 30 नंबबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना था. लेकिन, उनके इस दौरे को कैंसिल कर दिया गया था.
इससे पहले नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया था. उन्होंने यह निर्णय यूरोपीय देशों के ट्रेवल बैन के कारण लिया था. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के कार्यक्रम में बदलाव लगभग तय माना जा रहा है.
Tagged:
bcci india cricket team india tour of south africa South Africa cricket board