पाकिस्तान का दौरा करेगी भारतीय टीम? BCCI की मीटिंग के बाद होगा बड़ा खुलासा, जानिए क्या है पूरा प्लान
Published - 14 Oct 2022, 07:24 AM

Table of Contents
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच के रिश्तों में खटास के चलते दोनों ही टीमे कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान जा सकती है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सरकार की अनुमति की जरूरत होगी लेकिन बीसीसीआई अगले साल एशिया कप 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान (IND vs PAK) जाने पर चर्चा जरुर करने वाली है. 18 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक जनरल मीटिंग से पहले एक नोट के जरिये इस बात के पूरे संकेत मिल रहे है.
पाकिस्तान की धरती पर मैच खेलेगी भारतीय टीम?
आगामी साल 2023 में भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीजों के अलावा आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने वाली है. इस कार्यक्रम में टी20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी साउथ अफ्रीका करेगा और आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी इंडिया करेगा लेकिन एशिया कप 2023 की मेहरबानी पाकिस्तान की टीम को दी गयी है.
क्रिक बज्ज की रिपोर्ट के अनुसार, 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 का आयोजन अंतिम छमाही में किया जायेगा जिसके बाद इंडिया में वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. ऐसे में बीसीसीआई एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान (IND vs PAK) जाने के फैसले को चर्चा में रख रहा है. बता दें की साल 2008 के बाद से ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट का रिश्ता लगभग खत्म ही नजर आता है.
बीसीसीआई ने सरकार के फैसले को दी प्राथमिकता
पाकिस्तान के साथ कई मुद्दों पर चल रहे विवादों के चलते भारत और पाक के बीच क्रिकेट के रिश्ते लम्बे समय से बंद पड़े है. आईपीएल के पहले सीज़न के बाद कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में भी खेलता हुआ नजर नहीं आया है. इसके बाद अब एशिया कप 2023 में शामिल होने को लेकर क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के अनुसार कोई भी अधिकारी इस बारे में जवाब देने से थोडा बचते नजर आये लेकिन एसीसी प्रेसिडेंट और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ़ तौर कहा, "भारतीय सरकार से अनुमति मिलना हमेशा की ही तरह अनिवार्य होगी". यूएई के न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर देखा जा सकता है लेकिन बीसीसीआई के इस नोट के चलते कुछ और ही संकेत मिल रहे है.
टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को होगा भारत पाक मुकाबला
भारत पाक के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा मुकाबले देखने को नहीं मिलते है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाक दोनों ही देश अपने पहले मुकाबले 23 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ़ खेलने उतरेंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एमसीजी के स्टेडियम में बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाक टीम को काफी टक्कर देगी.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में और अब एशिया कप 2022 में पाक टीम से दो हारों के बाद भारतीय टीम से एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत की टीम में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद दीपक चाहर भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है ऐसे में दोनों देशों के बीच मुकाबला देखने के लिए सभी क्रिकेट फैंस उत्साहित है.
Tagged:
indian cricket team team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team asia cup 2023 bcci Aisa Cup 2022