IPL के बाद Team India इस देश का करेगी दौरा, कई स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम, देखें शेड्यूल
Published - 02 Mar 2022, 08:01 AM

Table of Contents
अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 होना है और उससे पहले टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त नजर आ रहा है. घरेलू सरजमी पर चल रही सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. इसके बाद जून में भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर जाएगी. इससे संबंधित पूरी जानकारी हाल ही में आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साझा की है. यहां पर टीम इंडिया (Team India) टी-20 सीरीज खेलेगी. क्या है इससे संबंधित पूरा जानकारी बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...
दोनों टीमों के बीच का शेड्यूल आया सामने
दरअसल दोनों टीमों के बीच जून में 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसकी पुष्टि खुद आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए की है. भारत के अलावा इस टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी सीरीज खेलेगी. IPL 2022 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम जून के आखिरी हफ्ते में यहां का दौरा करेगी. दोनों टीमों की भिड़ंत टी-20 श्रृंखला में होगी.
26 और 28 जून को मलाहाइड में टी-20 सीरीज के दोनों मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं बात करें टीम इंडिया (Team India) की तो फिलहाल इस समय पूरी टीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
4 साल बाद भारत करेगा आयरलैंड का दौरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे 4 साल बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी. आखिरी बार साल 2018 में भारत ने 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा किया था. लइस श्रृंखला को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया था. इसके अलावा 2007 में भारत पहली बार आयरलैंड में खेलने गई थी और दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला गया था. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया था.
क्या आरयलैंड के लिए भेजी जा सकती है B टीम
हालांकि आयरलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के सभी मुकाबले 9 जून से 15 जून के बीच खेले जाएंगे. क्योंकि आयरलैंड का दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. ऐसे में आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. यदि ऐसा होता है तो इस विदेशी टीम के खिलाफ टीम बी को भेजा सकता है.
आयरलैंड से इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
आयरलैंड का दौरा खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. बीते साल भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर पहुंची थी. लेकिन, कोरोना महामारी की चपेट में कई सपोर्ट स्टाफ के आने के बाद सीरीज के आखिर टेस्ट मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया था. सीरीज के रद्द किए जाने से पहले भारतीय टीम इस श्रृंखला में 2-1 से आगे थी. वहीं 2022 में इस अंतिम टेस्ट को संपन्न कराया जा सकता है. यदि टेस्ट मैच भारत अपनेन नाम कर लेता है तो सीरीज पर आसानी से कब्जा कर लेगा.