IRE vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने आयरलैंड को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप कर सीरीज अपने नाम की है। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज बेहद रोमांचक अंदाज में अपने अंजाम तक पहुंची है, जिसमें टीम इंडिया ने आखिरी दांव खेलकर बाजी अपने नाम की है। 28 जून की रात को आखिरी मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से मात दी है और सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है।
युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम इंडिया (Team India) में नए कप्तान के रूप हार्दिक पांड्या का उदय हुआ है। साथ ही इस सीरीज में भारत को कई उभरते सितारे भी मिले हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत (Team India) की विजय गाथा लिखी है। आइए इस लेख के जरिए आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों से रूबरू करवाते हैं।
1. दीपक हुड्डा
दायें हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण से ही लगातार प्रभावित करते हुए आ रहे हैं। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें बेहद सीमित मौके मिले थे, लेकिन उन चिंगारी को आग में बदलने का काम आखिरकार उन्होंने कर दिखाया है। चाहे ओपनिंग हो या मिडल ऑर्डर हर पोजीशन पर दीपक हुड्डा ने इस सीरीज में खूब रन बनाए है।
पहले टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे टी20 में उन्होंने 104 रन जड़कर अपनी काबिलियत का मुजायरा किया। दीपक अब टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) की ओर से शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
2. संजू सैमसन
साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में अपना डेब्यू करने वाले संजू सैमसन को लगातार मौके मिलना मुश्किल रहा है, साथ ही वे भी अबतक बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए थे। लेकिन आयरलैंड बनाम भारत दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन ने पिछली सारी कसर निकालते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपना सर्वाधिक निजी स्कोर जड़ डाला।
संजू सैमसन को दूसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। इस मौके को बखूबी भुनाते हुए उन्होंने 42 गेंदों में 77 रन जड़ डाले, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले थे। साथ ही उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ 176 रनों की साझेदारी कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है। क्योंकि ये साझेदारी टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।
3. उमरान मलिक
आयरलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार तेज गेंदबाज उमरान मलिक को देखने के लिए भी किया जा रहा था। इस साल भारतीय लीग में अपनी रफ्तार से कहर मचाने वाले इस खिलाड़ी ने सभी को चौंका दिया था। लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने की अद्भुत प्रतिभा के चलते उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया।
उमरान मलिक ने भी इस भरोसे को कायम रखते हुए टीम इंडिया (Team India) की सीरीज विजय में अहम भूमिका निभाई है। पहले मैच में सिर्फ 1 ओवर का मौका मिलने के बाद उन्होंने दूसरे टी20 मैच में आखिरी ओवर में जिस प्रकार मैच को टीम इंडिया की झोली में डाला एक युवा खिलाड़ी होने के नाते काफी सराहनीय है। उमरान मलिक भारत के लिए भविष्य में तेज गेंदबाजी का बड़ा हथियार बन सकते हैं।