वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन-केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों के साथ इस दिन रवाना होगी टीम

Published - 16 Jun 2023, 05:05 AM

Team India to select their squad for the West Indies tour on 27th June, KL Rahul-sanju samson can ge...

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 12 जुलाई से 3 अगस्त तक दोनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। दौरे का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट मैच से होगा। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज होगी और फिर आखिरी में टी20 श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम (Team India) के बारे में जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। ऐसे में इन प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुए Team India का ऐलान!

Team India

हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम (Team India) के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस दौरे को लेकर जानकारी दी थी। हालांकि, अब तक इसके भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। लेकिन खबरों की माने तो जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक 27 जून को भारतीय बोर्ड वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली टीम का चयन करेगी। लिहाजा, कुछ ही दिनों में भारतीय टीम का खुलासा हो जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India खेलेगी 100वां मुकाबला

Team India

जानकारी के लिए बता दें कि 12 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाला पहला मैच भारतीय टीम (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। वहीं, 20 जुलाई से 24 जुलाई तक दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। अगर इनके टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो जब भी दोनों के बीच भिड़ंत हुई है तो पलड़ा हमेशा कैरिबियन टीम का भारी रहा है। हालांकि, टी20 और एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय टीम (Team India) का दबदबा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ

विंडीज़ दौरे के लिए संभावित Team India

Team India

टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, केएस भरत, इशान किशन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

एकदिवसीय और टी20: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Team India के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल

मुकाबला दिनांक वेन्यू समय
पहला टेस्ट 12 जुलाई विंडसर पार्क, डोमिनिका शाम 7:30 बजे
दूसरा टेस्ट 20 जुलाई क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद शाम 7:30 बजे
पहला वनडे 27 जुलाई केंसिग्टन ओवल शाम 7 बजे
दूसरा वनडे 29 जुलाई केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस शाम 7 बजे
तीसरा वनडे 1 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद शाम 7 बजे
पहला टी20 3 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद शाम 8 बजे
दूसरा टी20 6 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना शाम 8 बजे
तीसरा टी20 8 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना शाम 8 बजे
चौथा टी20 12 अगस्त ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा शाम 8 बजे
पांचवां टी20 13 अगस्त ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा शाम 8 बजे

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul Rohit Sharma Suryakumar Yadav bcci shikhar dhawan Sanju Samson IND vs WI
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर