1 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय दल फाइनल, गिल(कप्तान), जायसवाल, अय्यर, रिंकू, पंत.....
Published - 13 Dec 2025, 02:47 PM | Updated - 13 Dec 2025, 02:48 PM
भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 में इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। इस T20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और टीम का कप्तान भी बदल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। आखिर इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान
भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2026 1 जुलाई से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेलनी है। पहला मुकाबला 1 जुलाई को डरहम के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 4 जुलाई को मैनचेस्टर, तीसरा 7 जुलाई नॉटिंघम, चौथा 9 जुलाई ब्रिस्टल और पांचवा 11 जुलाई साउथहैंपटन में खेला जाना है।
शुभ्मन गिल कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं। सूर्यकुमार यादव T20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं इसको लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है, लेकिन संभावना यही है कि 2026 के बाद सूर्या टीम इंडिया के लिए शायद ही खेलते दिखाई दें। ऐसे में गिल टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इनमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
पंत की भी भारत की T20 टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा टीम में हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है जो टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारतीय टीम एक बेहतर कांबिनेशन बनाकर इंग्लैंड के दौरे पर जा सकती है जहां पर टीम बड़ी आसानी से जीत भी सकती है, क्योंकि T20 फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा चल रहा है।
गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान) तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, यशश्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: साल 2026 के लिए भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान घोषित, यही 2 खिलाड़ी निभाएंगे अगले साल टीम इंडिया की जिम्मेदारी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।