अब 3 ODI खेलने इंग्लैंड जा रही टीम इंडिया, रोहित-कोहली दोनों बाहर, गिल की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
Published - 13 Aug 2025, 01:51 PM | Updated - 13 Aug 2025, 01:57 PM

टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. शुभमल एंड कंपनी ने ओवल टेस्ट को 6 रनों से जीतकर सीरीज सीरीज को 2-2 से बराबर करा दिया. इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच लाल बॉल प्रारूप में कड़ी टक्कर देखने को मिली.
वहीं टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इस बीच वनडे प्रारूप में 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में बीसीसीआई दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी को बाहर का रास्ता दिगा सकते हैं. जबकि इस युवा खिलाड़ी को वनडे प्रारूप में नया कप्तान चुना जा सकता हैं.
Team India जुलाई में इंग्लैंड से खेलेगी 3 वनडे
टीम इंडिया (Team India) ने इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा किया. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. वहीं भारत को साल 2026, जुलाई में एक बार फिर इंग्लैंड के लिए उड़ान भरना है. इस बीच फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
इस सीरीज का पहला मैच 14 जुलाई को बर्मिंघम (एजबस्टन) में होगा. जबकि दूसरा वनडे 16 जुलाई 2026 और आखिरी वनडे 19 जुलाई 2026 को ऐतिहासिक मैदान लंदन, लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
विराट-रोहित इस सीरीज से किया जा सकता है बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच जून-जुलाई 2025 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि, दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज से कुछ सप्ताह पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं जुलाई में खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. यह कोहली-रोहित के लिए वनडे करियकर की आखिर सीरीज साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे प्रारूप को अलविदा करते हैं तो अगले साल रोहित-विराट इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
शुभमन गिल को मिल सकती है वनडे की कप्तानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे प्रारूप को अलविदा कहते हैं तो उनके बाद टीम इंडिया (Team India) अगला नया कप्तान कौन होगा ? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल रहने वाला है. खेल एक्सपर्ट्स की माने तो बीसीसीआई टेस्ट और वनडे प्रारूप में अलग -अलग कप्तान नहीं बनाना चाहेंगा.
ऐसे में शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे प्रारूप में परमानेंट कप्तान चुना जा सकता है. उनके अलावा उपकप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. अय्यर भी कप्तानी के मामले में पूरी तरह से परिपक्व है. घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में दिल्ली, केकेआर और पंजाब के लिए कैप्टेन की भूमिका निभा चुके हैं. अगर नियमित वनडे कप्तान मैदान से बाहर जाता है अय्यर मैदान पर मोर्चा संभालने का दमखम रखते हैं.
ENG vs IND 2026 वनडे सीरीज का शेड्यूल यहा देखें
मैच संख्या | तारीख | स्थान (Venue) | समय (IST) |
---|---|---|---|
1st ODI | 14 जुलाई 2026 | बर्मिंघम (एजबस्टन) | शाम 5:30 बजे |
2nd ODI | 16 जुलाई 2026 | कार्डिफ़ (सोफिया गार्डन्स) | शाम 5:30 बजे |
3rd ODI | 19 जुलाई 2026 | लंदन (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड) | शाम 3:30 बजे |
इग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : साई सुदर्शन, यशस्वी जयसवाल, शुभन गिल (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) , रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कप्तान गिल की GT से खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर
FAQs
2nd ODI: 16 जुलाई 2026, कार्डिफ़ – 5:30 PM IST
3rd ODI: 19 जुलाई 2026, लंदन (लॉर्ड्स) – 3:30 PM IST