Team India ने साल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली सीरीज जीत दर्ज कर ली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचो की वनडे सीरीज का अंत हो चुका है। आज यानी शुक्रवार को इस सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 96 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने मेहमान वेस्टइंडीज टीम को इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।
इस ऐतिहासिक सीरीज जीत में Team India का रंग थोड़ा फीका नजर आ रहा है, क्योंकि भले ही जीत का अंतर आंकड़ों के नजरिए से बड़ा नजर आ रहा हो। लेकिन जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए कुछ पहलुओं की गुत्थी अभी भी अनसुलझी नजर आ रही हैं। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड को टीम इंडिया को मजबूत करने के लिए इन 3 कमियों को जल्द ही पूरा करना होगा।
1. पावरप्ले में नहीं बन रहे रन
साल 2018 से Team India के टॉप 3 बल्लेबाज हर मैच में 70 प्रतिशत से ज्यादा रन बना कर टीम इंडिया की जीत कि नींव रखते थे। लेकिन कुछ महीनों से टीम इंडिया की जान कहे जाने वाले रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के बल्ले से बड़े रन नहीं निकल रहे हैं। पहले 10 ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाने कि बजाय टीम इंडिया के बल्लेबाज अपना विकेट गंवा रहे हैं।
तीसरे वनडे में तो इस तिकड़ी ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। तकरीबन 9 साल बाद ऐसा हुआ कि टीम इंडिया कि ये त्रिमूर्ति 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाई हो। ऐसे में टॉप 3 बल्लेबाजों द्वारा रन नहीं बनाने की इस समस्या को कप्तान रोहित शर्मा को खुद दूर करना होगा। क्योंकि वो भी भारतीय टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा है।
2. खल रही है फिनिशर की कमी
महेंद्र सिंह धोनी के Team India से विदा लेने के बाद लगातार भारत को एक अच्छे फिनिशर की कमी खल रही है। बीते कुछ दिनों से हार्दिक पाण्ड्या चोट के चलते टीम से बाहर है, वहीं रवींद्र जडेजा भी भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इन दिग्गज बल्लेबाजों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया अंत के ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर बढ़ाने वाले फिनिशर की कमी को महसूस कर रही है।
इस 3 मैचों की सीरीज में भारत के मिडल ऑर्डर ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमें सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन सूर्य भी अंत तक क्रीज पर टिक कर रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे हैं। फिनिशर के तौर पर इस सीरीज में डैब्यू करने वाले दीपक हूडा का प्रदर्शन भी साधारण ही रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा को अंत के ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए Team India को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज की कमी को पूरा करना होगा।
3. Team India को चाहिए डेथ ओवर गेंदबाज
Team India ने भले ही इस सीरीज के तीनों मैचों में वेस्ट इंडीज टीम को ऑल आउट किया है। लेकिन इसको भारतीय गेंदबाजों की धार से ज्यादा वेस्ट इंडीजटीम का नकारा पन कहा जा सकता है। 50 ओवर के फॉर्मैट में विंडीज टीम बौखलाहट में गुच्छे में विकेट गंवा देती है। वहीं जैसे ही अंत के ओवर में टीम इंडिया के खिलाफ एक साझेदारी हो जाए तो टीम इंडिया के गेंदबाज तनाव में आ जाते हैं।
वेस्ट इंडीज टीम के ओडियन स्मिथ ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की अंत के ओवर में जमकर धुनाई की है। अंत के ओवर में कोई भी गेंदबाज विकेट लेने का इच्छुक भी नजर नहीं आता है। पहले मैच में जेसन होल्डर और एलन की साझेदारी के वक्त भी भारतीय गेंदबाजों ने हथियार डाल दिए थे। दूसरे और तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के खिलाफ अंत के ओवर में साझेदारी हुई है। भले ही ये साझेदारियाँ विरोधी टीम को जीत नहीं दिला पाई हो लेकिन भविष्य में मजबूत टीमों के आगे Team India की ये कमी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।