श्रीलंका से ODI सीरीज में भिड़ेगी अब टीम इंडिया, रोहित-कोहली बाहर, गिल की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी
Published - 18 Aug 2025, 03:01 PM | Updated - 18 Aug 2025, 03:11 PM

Table of Contents
Team India: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी फिक्स हो चुके हैं। इस बार टीम (Team India) शुभमन गिल की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भिड़ती नजर आएगी और साथ ही साल 2024 में मिली वनडे सीरीज में हार का बदला भी लेना चाहेगी.
उस श्रृंखला में शुभमन गिल उप कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे थे. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम से बाहर किया जा सकता है।
रोहित-विराट की छुट्टी!
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। कोहली टेस्ट और टी20 प्रारूप को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, साल 2027 तक उन्होंने वनडे क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की संभावना है, ताकि विश्व कप 2027 तक एक मजबूत टीम का निर्माण किया जा सके।
इसी के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट कोहली को बाहर किया जा सकता है। वहीं, विराट की तरह की रोहित का भी वनडे टीम से पत्ता कटता नजर आ रहा है, क्योंकि रोहित फिलहाल 38 साल के हो चुके हैं, ऐसे में उनका 2027 तक टीम में बने रहना असंभव है, और बीसीसीआई अब उनकी जगह युवा खिलाड़ियों में निवेश करने पर विचार कर रही है जो भविष्य में टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय तक खेल सके।
अभिषेक या गिल, कौन हैं टी20 में बेहतर ओपनर बल्लेबाज? इन आंकड़ों से सबकुछ हुआ साफ़
शुभमन गिल होंगे कप्तान!
भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का फुल टाइम कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 दो-दो की बराबरी पर समाप्त की थी। जबकि वह पहले से ही वनडे टीम के उप कप्तान के पद पर तैनात हैं।
ऐसे में अब गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही एकदिवसीय टीम की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गिल को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था और अब इसी टीम के खिलाफ उन्हें पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय (Team India) सरजमीं पर खेली जाने वाली सफेद गेंद की श्रृंखला में गिल किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं।
कब खेली जाएगी ODI सीरीज?
भारतीय टीम (Team India) ने पिछली बार जुलाई-अगस्त 2024 में श्रीलंका का दौरा किया था, जब टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे थे और लंबे समय बाद टीम को श्रीलंका के हाथों सीरीज गंवानी पड़ी थी। अब अगले साल दिसंबर 2026 में श्रीलंका को भारत का दौरा करना है, जहां तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ-साथ टी20 सीरीज का भी आयोजन होना है।
अभी तक वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जनवरी 2026 तक इस सीरीज के पूरे शेड्यूल और मैदान के नाम का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, इस सीरीज में शुभमन गिल का वनडे कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है तो कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), आयुष म्हात्रे, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटरीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, दिग्वेश राठी, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव।
नोट: हमारे द्वारा चुनी गई ये टीम सिर्फ संभावित और खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार है। बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर