IND vs PAK : USA के खिलाफ खुल गई पाकिस्तान की पोल, इस कमजोरी का भारत उठाएगा जमकर फायदा, अब कैसे बचेगी बाबर की सेना?
IND vs PAK : USA के खिलाफ खुल गई पाकिस्तान की पोल, इस कमजोरी का भारत उठाएगा जमकर फायदा, अब कैसे बचेगी बाबर की सेना?

IND vs PAK: आयरलैंड को हारने के बाद टीम इंडिया की अगली भिड़ंत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान की एक बड़ी कमजोरी का पता चल गया है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 9 जून को आजमा सकती है और बाबर आजम की टीम को हराकर फायदा उठा सकती है। क्या है कमजोरी, आइए पहले जानते हैं

IND vs PAK मैच में बाबर की टीम ये फायदा उठाएगी टीम इंडिया

  • भारत के खिलाफ (IND vs PAK) खेलने से पहले बाबर की टीम मेजबान अमेरिका से मैच खेलने आई।
  • यहा बड़ा उलटफेर करते हुए बाबर आजम की टीम को हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सभी डिपार्टमेंट में फिसड्डी नजर आई।
  • इस मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की बल्लेबाजी कमी दुनिया के सामने उजागर हो गई।
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 159 रन बनाए। इस दौरान 7 विकेट गिरे।

बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की टीम को परेशानी

  • यानी मोटे तौर पर कहे तो अमेरिका ने पाकिस्तान के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 7 बल्लेबाजों में से 5 दो बाएं हाथ के गेंदबाजों ने शिकार किया।
  • सबसे ज्यादा विकेट नोस्तुश केंजीगे ने लिए और उसके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सौरभ नेत्रवकर बने।
  • नोस्तुश केंजीगे ने तीन और सौरभ नेत्रवकर ने 2 विकेट लिए। इन दोनों की खास बात यह है कि दोनों ही बाएं हाथ के गेंदबाज हैं।
  • नोस्तुश केंजीगे बाएं हाथ के स्पिनर हैं और सौरभ बाएं हाथ के सीमर हैं। इन दोनों गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
  • अब टीम इंडिया पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ इसका फायदा उठा सकती है।

कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह बनेंगे ट्रम्प कार्ड

  • गौरतलब है कि टीम इंडिया में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह हैं, जो नोस्टुश केंजीगे और सौरभ जैसे खिलाड़ी हैं।
  • खास बात यह है कि इन दोनों गेंदबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है। अर्शदीप का फॉर्म काफी अच्छा है।
  • उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 2 विकेट लिए थे।
  • आयरलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव नहीं खेले थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) उनका प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में जगह जरूर दिलाएगा।

ये भी पढ़ें :  केएल राहुल के दोस्त ने पाकिस्तान के जबड़े से छीन ली जीत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक साथ भारत-अमेरिका का नाम किया रोशन