गलत कोरोना रिपोर्ट की वजह से नहीं जुड़ पाया भारतीय टीम का अहम सदस्य, हो रही है बड़ी परेशानी

Table of Contents
एक तरफ जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला वनडे मैच खेल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर उसका एक अहम सदस्य अबतक उनसे नहीं जुड़ पाया है. बात हो रही है थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु राघवेंद्र की जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस कराते हैं. रघु कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से देरी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. लेकिन अभी तक वो टीम इंडिया से नहीं जुड़ सके हैं.
गलत कोरोना रिपोर्ट की वजह से टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ सके रघु
इनसाइड स्पोर्ट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु राघवेंद्र का एक और कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें वो फिर पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में इस टेस्ट रिपोर्ट को गलत पाया गया. जिसके बाद टीम इंडिया की बाकी के सदस्य एक पल के लिए हैरान है.
उनकी गलत रिपोर्ट आने के बाद भी वो अभी तक टीम इंडिया के साथ अभी तक नहीं जुड़ सके हैं. ऑस्ट्रेलियाई अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के मैनेजर मौलिन पारिख से इस मुद्दे पर मैसेज के जरिए सवाल पूछा.
लेकिन अभी तक इसका किसी भी प्रकार का जबाव नहीं आया है. वहीं न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ विभाग के प्रवक्ता ने भी रघु के मुद्दे पर भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. जिसकी वजह से अभी भी रघु अभी भी सिडनी के होटल में मौजूद हैं.
रघु की गैरमौजूदगी है टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु राघवेंद्र टीम इंडिया से अबतक नहीं जुड़ सके हैं. जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नुकसान है. दरअसल, रघु 150 किमी. प्रति घंटे से भी तेज गेंद फेंकते हैं. उनकी थ्रो डाउन स्पीड सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के लिए गेंद की तेज़ी बड़ा मुद्दा नहीं है.
रघु टीम इंडिया के साथ साल 2013 से ही जुड़े हुए हैं. खुद कप्तान विराट कोहली ने अपनी कामयाबी के पीछे रघु का अहम योगदान बताया है. अब टीम इंडिया का यही अहम सदस्य अपने खिलाड़ियों से दूर है और उस मुद्दे पर कोई जवाब भी नहीं दे रहा.
रघु का टीम इंडिया के साथ ना होना जितना चिंताजनक है उतना ही टीम इंडिया के लिए इस श्रृंखला में आने वाले मुकाबलें में भी कई दिक्कत हो सकती हैं. क्योंकि एक टीम को सही प्रैक्टिस और सही अनुभव होना बहुत जरुरी है वो उनके रहते हुए काफी बार देखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को खेलने ही इतनी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वनडे सीरीज के पहले मैच का आगाज हो हो गया है. वहीं अब इस मैच में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना पसंद करेंगी. जिससे वो 1-0 से बढ़त बना सके और इस सीरीज पर कब्ज़ा कर सकें. वहीं इस श्रृंखला में टीम इंडिया को तीव वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. जो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाएंगे.