27 जुलाई को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखेगा ये दिग्गज, नहीं किया प्रदर्शन तो मैनचेस्टर से ही इंटरनेशनल क्रिकेट को कहेगा अलविदा

Published - 21 Jul 2025, 10:55 AM | Updated - 21 Jul 2025, 11:01 AM

Team India 44

टीम इंडिया (Team India) इस समय पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर है, जहां 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा और बेहद अहम टेस्ट मैच खेला जाना है। लॉर्ड्स में भारत की हार के बाद श्रृंखला निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी चौथा मैच नहीं जीतती है तो वह सीरीज गंवा देगी। ऐसे में मेहमान टीम का लक्ष्य पिछली हार को भुलाकर जीत के साथ वापसी करना होगा। इस बीच दावा किया जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी के करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

27 जुलाई को आखिरी बार Team India की जर्सी में दिखेगा ये दिग्गज!

टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में चौथे टेस्ट के लिए उतरेगी, जो ना सिर्फ सीरीज़ में वापसी का मौका है बल्कि कुछ खिलाड़ियों के करियर का भी आखिरी पड़ाव साबित हो सकता है।

इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं शार्दुल ठाकुर। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार रेड्डी की चोट ने उनके लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के दरवाजे खोल दिए हैं। लेकिन अगर वे इस मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, तो संभव है कि 27 जुलाई को वे आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नज़र आएं।

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है Team India में मौका

टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी रविवार को ट्रेनिंगग करते दौरान इंजर्ड हो गए, जिसके चलते उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनकी जगह अंतिम एकादश में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

बल्ले और गेंद दोनों से ही वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। बल्लेबाजी में 5 रन बनाने के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट झटकी। अब अगर शार्दुल ठाकुर मैनचेस्टर टेस्ट में एक बार फिर फ्लॉप होते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह खोनी पड़ी सकती है।

प्रदर्शन में लगातार आई गिरावट

गौरतलब यह है कि पिछले कुछ समय में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। इसकी वजह से उन्हें टीम अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ा है। उनकी फिटनेस और निरंतरता एक बड़ी चिंता का सबब बन गई है। अगर वह चौथे टेस्ट में भी अपना जलवा नहीं बिखेर पाते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया (Team India) में दोबारा जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

  • मैनचेस्टर टेस्ट बन सकता है करियर का टर्निंग पॉइंट: मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो रहा चौथा टेस्ट शार्दुल ठाकुर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। अगर वे इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो 27 जुलाई को वे आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
  • रेड्डी की चोट से मिला प्लेइंग XI में मौका: नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होकर बाहर होने के बाद शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है। यह उनके लिए खुद को साबित करने का शायद आखिरी मौका हो सकता है।
  • पिछला प्रदर्शन रहा बेहद औसत: लीड्स टेस्ट में शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे। उन्होंने केवल 5 रन बनाए और 2 विकेट ही निकाल पाए, जिससे उनके चयन पर सवाल खड़े हो गए
  • फॉर्म और फिटनेस बनी सबसे बड़ी चुनौती: पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। न तो उनकी गेंदबाजी में पुराना धार दिख रहा है और न ही फिटनेस उस स्तर की रही है जिसकी टीम इंडिया को जरूरत होती है।
  • मौका नहीं भुनाया तो बंद हो सकते हैं दरवाजे: अगर शार्दुल ठाकुर मैनचेस्टर टेस्ट में भी प्रभावित नहीं कर सके, तो चयनकर्ता उन्हें लंबे समय तक नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर का करियर

वर्षमैचपारी (बैट)रनऔसत (बैट)100s50sSR (बैट)विकेटइकॉनॉमी5w
20181140033.3305.400
20214720028.570375.18163.430
202236508.330056.17113.741
2023347719.250149.6743.850
20251252.500025.0025.560

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर ने अचानक अपनी टीम को दिया धोखा, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir Ind vs Eng Shardul Thakur England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर