टी20 विश्व कप 2024 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अब माना जा रहा है टीम इंडिया के दोनों स्टार बल्लेबाज अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनड फॉर्मेट से भी अलविदा ले सकते हैं. लेकिन, भारतीय टीम का तीसरा एक ऐसा स्टार बल्लेबाज है जो विराट कोहली से पहले एकदिवसीय क्रिकेट से विदा ले सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आयोजन होना है. जिसमें टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क जाएगी या नहीं. उसे लेकर स्थिति साफ नहीं है. अगर बड़े टूर्नामेंट के लिए एक स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा एक स्टार खिलाड़ी को नहीं चुना गया तो वह जरूर संन्यास का ऐलान कर सकता है.
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा है. जी हां, शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल होते हुए स्क्वाड में जगह नहीं बन रही है. ऐसे में जडेजा चैंपियन ट्रॉफी में नहीं चुने जाते हैं तो वह टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. बता दें कि जड्डू ने इस साल टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था.