टीम इंडिया की छुट्टी हुई खत्म, अब टेस्ट सीरीज के लिए करेगी तैयारी, इन बड़े प्लान को देगी अंजाम

Published - 14 Jul 2021, 08:50 AM

ENG vs IND: कोरोना मामलों के आने के बाद भी इंग्लैंड नहीं जाएगा कोई एक्स्ट्रा प्लेयर: REPORTS

टीम इंडिया (Team india) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने में सिर्फ 21 दिन बचे हैं. 4 अगस्त से नॉटिंघम (Nottingham) में इस मुकाबले की शुरूआत होगी और इसी के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के दूसरे साइकिल की शुरूआत भी हो जाएगी. इंग्लैंड के होने वाली इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया तकरीबन बीते डेढ़ महीने से ब्रिटेन में ही है. यहीं पर पहली बार 18 से 23 जून के बीच WTC का फाइनल मैच खेला गया था. जिसमें भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीयों को 20 दिन की छुट्टी दी गई थी. जो आज खत्म हो गई है.

डरहम में आयोजित होगा अभ्यास मैच

Team india

14 जुलाई को सभी खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए बायो बबल में प्रवेश करना है. आज से भारतीय टीम इसकी तैयारियां शुरू देगी. WTC का फाइनल खत्म होने के बाद टेस्ट सीरीज में काफी लंबा गैप था. लेकिन, महामारी के कारण प्रोटोकॉल के नियमों को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों को वहीं रूकना पड़ा. इस बीच बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को 20 दिन की छुट्टी भी दी थी और 14 जुलाई को फिर से लंदन में सभी को एकजुट होने को कहा था.

आज सभी खिलाड़ियों की छुट्टी समाप्त हो रही है और सभी को एक ही जगह पहुंचना है. जहां से खिलाड़ी अगले पड़ाव के लिए डरहम पहुंचेगे. इसके बाद टीम इंडिया (Team india)) आगामी 20 दिनों के अंदर इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेटरों की टीम के साथ एक 3 दिन के लिए प्रैक्टिस मैच खेलेगी. ये मैच डरहम काउंटी में आयोजित किया जाएगा. जिसमें भारतीय टीम की भिड़ंत सेलेक्ट काउंटी 11 से होगी. ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग काउंटी टीमों से चुने गए गए हैं. इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से आग्रह किया था.

प्रैक्टिस मैच के मुताबिक कई सवालों के जवाब मिलना तय

हालांकि शुरू में इंग्लैंड बोर्ड इसके लिए हामी नहीं भर रहा था. लेकिन, बाद में वो बीसीसीआई के आग्रह पर इसके लिए मान गया था. इस मैच के 20 से 22 जुलाई तक खेले जाने की संभावना है. प्रैक्टिस मैच के साथ ही टीम इंडिया इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भी हिस्सा लेगी. इस तरीके से टीम में शामिल सभी 24 खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का एक मौका मिलेगा. इन्हीं अभ्यास मैचों के दम पर भारत सलामी जोड़ी को लेकर जारी सस्पेंस को दूर करने की कोशिश करेगे.

शुभमन गिल के इंजरी के बाद टीम इंडिया (Team india) के पास केवल रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की ही जोड़ी बची है. जबकि केएल राहुल को ओपनिंग पर उतारने के लिए मैनेजमेंट कतरा रहा है. इसके अलावा स्टैंडबाई के तौर पर टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर टीम मैनेजमेंट पूरी तरह से श्योर नहीं है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, प्रैक्टिस मैच में ईश्वरन को परखा जा सकता है.

गेंदबाजी को लेकर भी कई सवाल

इसके साथ ही गेंदबाजी अटैक को लेकर भी टीम इंडिया (Team india) अपने प्लान को प्रैक्टिस मैच के हिसाब से ही अंजाम देने की कोशिश करेगी. क्योंकि 4 तेज गेंदबाज या 3 तेज गेंदबाज के साथ उतरने वाली समस्या अभी भी टीम के सामने खड़ी है. इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि, टीम प्रबंधन मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में जगह देने के प्रयास में है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ेगा या फिर एक स्पिनर को बाहर बैठना होगा? इन सभी सवालों के जवाब टीम आने वाले 20 दिनों के अंदर तलाशने का प्रयास करेगी. जिसकी शुरुआत आज से होगी.

Tagged:

अभिमन्यु ईश्वरन शुभमन गिल रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम मयंक अग्रवाल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मोहम्मद सिराज
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.