अपने टेस्ट करियर में 3 खिलाड़ी नहीं लगा सके एक भी शतक, तीसरे नंबर वाले खिलाड़ी का नाम देखकर हो जाएंगे हैरान

Published - 21 Jan 2022, 12:15 PM

Team India, virat kohli, WTC Points Table

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बल्लेबाज़ों ने दुनिया के कोने-कोने में जाकर सेकड़ो रन बनाए हैं. हर जगह जाकर अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड तोड़े तो कई रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ा है. जी हाँ, भारतीय टीम (Team India) में कुछ ऐसे भी बदकिस्मत खिलाड़ी है जो एक भी सेंचुरी बनाने में कामियाब नहीं हो पाए. तो आइये जानते हैं उन 3 बल्लेबाज़ों के बारे में.

1) अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund)

Abhinav Mukund

अभिनव मुकुंद ने घरेलू क्रिकेट में बेहद रन बनाए और सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित भी किया है. जिसके चलते उन्हें साल 2011 में भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में बतौर ओपनर के रूप में चुना गया था. यहां भी अभिनव से उम्मीद थी कि अभिनव खूब रन बनाएंगे और भारत के लिए एक सफल ओपनर के रूप में निखरकर आएंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

अभिनव मुकुंद ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और वह भारतीय टीम के लिए अच्छे रन बनाने में पूरी तरह से फ़ैल हो गए. आपको बता दें कि अभिनव ने भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह केवल 320 रन ही बना पाए. अभिनव मुकुंद के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वाड से उन्हें बाहर कर दिया गया.

भारत के लिए टेस्ट में खेलते हुए इस खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर 81 है. इसी के साथ अभिनव का नाम उन बल्लेबाज़ों की सूची में शुमार हो गया, जो टेस्ट करियर में शतक नहीं बना पाए.

2) आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Team India) के लिए टेस्ट में साल 2003 में डेब्यू किया था. आकाश को टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खिलाया जाता था. लेकिन आकाश से जिस प्रकार की बल्लेबाज़ी की उम्मीद थी, वैसा वो कर नहीं पाए.

आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 437 ही बनाए हैं. आकाश का बार-बार फ्लॉप होना टीम को रास नहीं आ रहा था. जिसके चलते उनको बेहद जल्द टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और तकरीबन उस दौरान ही आकाश का करियर भी समाप्त हो गया था.

वहीं भारत (Team India) के लिए खेलते हुए आकाश चोपड़ा ने सबसे ज़्यादा एक पारी में 61 रन बनाए हैं. जोकि इस बात की पुष्टि करता है कि आकाश चोपड़ा भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कभी शतक नहीं जड़ पाए.

3) अजय जडेजा (Ajay Jadeja)

Ajay Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व बल्लेबाज़ अजय जडेजा ने वर्ष 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, अजय जडेजा का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक भी शतक नहीं लगाया है. हालांकि वनडे में तो अजय का प्रदर्शन कमाल का रहा है.

उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 6 शतक जड़े थे, लेकिन वहीं टेस्ट क्रिकेट में अजय एक भी शतक लगाने में सफल नहीं हो पाए.

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए अजय जडेजा ने कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक की सहायता से कुल 576 रन बनाए हैं. तो ये थे वो 3 खिलाड़ी, जो अपने टेस्ट करियर में शतक लगाने में नाकाम रहे थे

Tagged:

indian cricket team Aakash Chopda abhinav mukund ajay jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.