Team India: बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार 12 सितंबर रविवार को आगामी आईसीसी T20 विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जिसमें टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है वहीं केएल राहुल उनके डेप्युटी की भूमिका निभाएंगे.
हालांकि वर्ल्डकप के लिए टीम के चयन पर काफी सवाल उठाए गए हैं. फैंस को भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम में काफी खिलाड़ियों की कमी लग रही है. ऐसे में अब एक कांग्रेस नेता ने भी विश्वकप की टीम इंडिया (Team India) में एक भी मुस्लिम खिलाड़ी ना होने पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है.
भारतीय टीम के चयन से नाखुश हैं कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता और बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरजंग विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Team India) पर सवाल उठाए हैं. वह टीम के सेलेक्शन से बिल्कुल खुश नहीं है. दरअसल, टीम में एक भी मुस्लमान खिलाड़ी नहीं है. जिससे वह काफी ज़्यादा निराश हैं. तौसीफ आलम ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा,
"मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो जाए। आज टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ. चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं। मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा।."
बता दें कि भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन एशिया कप 2022 में काफी निराशाजनक रहा. जिसकी अहम वजह टीम की तेज़ गेंदबाज़ी रही. एशिया कप में भारत सिर्फ 3 तेज़ गेंदबाज़ ही लेकर गई थी. जिसका खामियाज़ा भी टीम को भुगतना पड़ा. लेकिन अपनी गलती को सुधारते हुए चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 विश्वकप के भारतीय टीम के स्क्वाड में 5 तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्कॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।