ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट से भरी उड़ान, सिर्फ इन 15 खिलाड़ियों को साथ लेकर निकले कोच गंभीर

Published - 15 Oct 2025, 12:26 PM | Updated - 15 Oct 2025, 12:27 PM

Team India

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। रवाना होने वाले खिलाड़ियों में टीम इंडिया (Team India) के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल थे। बता दें कि, 19 अक्टूबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहले वनडे मैच से श्रृंखला की शुरुआत होगी।

जिसमें रोहित-विराट के प्रदर्शन के साथ-साथ शुभमन गिल की कप्तानी पर भी सभी की निगाहें रहने वाली हैं, क्योंकि यह पहला मौका होगा, जब गिल को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि कोच गंभीर किन 15 खिलाड़ियों को लेकर रवाना हुए हैं, जिसने कंधों पर कंगारुओं के खिलाफ श्रृंखला जिताने की जिम्मेदारी होगी।

नए कप्तान के साथ रवाना हुए ये खिलाड़ी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों से उड़ान भरी। इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ नए नवेले कप्तान शुभमन गिल भी शामिल थे।

जबकि उनके साथ उप कप्तान श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल रहे।

यह पहला मौका है जब रेड्डी और जुरेल को वनडे स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें डेब्यू करने का अवसर कोच गंभीर देते हैं या सिर्फ बेंच गर्म करने के लिए इन प्लेयर्स को लेकर जाया जा रहा है।

दूसरा बैच शाम को होगा रवाना

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) दो हिस्सों में रवाना होने वाली है। इसका पहला बैच सुबह रवाना हो चुका है तो शाम को 9 बजे दूसरे बैच में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।

बता दें कि, कोच गौतम गंभीर भी दूसरे बैच में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। जबकि अन्य बचे हुए खिलाड़ी भी उन्हें के साथ रवाना होंगे। हालांकि, पहले संभावनाएं जताई जा रही थीं कि कप्तान गिल भी कोच गंभीर के साथ शाम वाले जत्थे में रवाना होंगे, लेकिन वह सीनियर प्लेयर किंग कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चले गए।

5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर्स, 5 बॉलर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

17 अक्टूबर से शुरू हो सकता है अभ्यास

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद खिलाड़ी एक दिन आराम कर सकते हैं, क्योंकि 14 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के एक दिन बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। ऐसे में टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को एक दिन का आराम दे सकता है, जबकि 17 अक्टूबर से दोबारा अभ्यास शुरू करवाया जा सकता है।

बता दें कि, भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच खेलना है और उससे पहले वह दो दिन कड़ा अभ्यास कर सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया (Team India) ने अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को नए प्रारूप में सामंजस्य बैठाने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।

चोटिल खिलाड़ियों की वजह से बदली IND vs AUS टीम, चयनकर्ताओं ने किया नए दल का ऐलान

Tagged:

team india Gautam Gambhir ind vs aus india vs australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा।

कोच गंभीर दूसरे बैच में शाम को 9 बजे रवाना होंगे।