बीते रविवार यानी 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बैक टू बैक दो जीत के बाद यह रोहित शर्मा एंड कंपनी की टूर्नामेंट में पहली हार थी। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम था।
क्योंकि अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर लेती तो वह सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पक्की कर सकती थी। पर ऐसा नहीं हो पाया जिसकी वजह से अब भारत के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए क्या-क्या करना होगा......
Team India के लिए सेमीफाइनल में जाने पर मंडराया खतरा
भारतीय टीम ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को मात देकर सेमीफाइनल में जाने की दावेदारी काफी मजबूत कर ली थी। उसको सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की सख़्त जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल के सभी समीकरण पूरी तरह बदल गए, जिसके बाद भारत को अब सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए किसी भी हाल में अपने बचे हुए दो मुकाबले जीतने ही होंगे। भारत को बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे का सामना करना है। दूसरी ओर इस जीत और 5 अंकों के साथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है।
Team India की हार पर निर्भर करता है पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना!
बाबर आजम की पाकिस्तान टीम भले ही दो मुकाबले हार चुकी है, लेकिन वह अब भी सेमीफाइनल की रेस में अब भी बरकरार है। हालांकि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाना भारत पर निर्भर करता है। दरअसल, टीम इंडिया अपना एक भी मुकाबला हार जाती है तो पाक के लिए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना आसान हो जाएगा।
इसके अलावा पाकिस्तान को भी अपने बाकी के बचे हुए मुकाबलों में भी जीत दर्ज करनी होगी और अपना नेट रन रेट भारत से बेहतर करना होगा। क्योंकि भारत अगर एक मुकाबला भी हार जाता है तो उसके पास 6 अंक होंगे, वहीं अगर पाक दोनों मुकाबले जीत जाता है तो उसके पास भी 6 अंक होंगे। ऐसे में दोनों टीमों के अंक बराबर हो जाएंगे, जिसके बाद दोनों टीमों के नेट रन रेट के मुताबिक बेस्ट टीम का चयन किया जाएगा।