इन 3 कारणों से Team India जीत सकती है टूर्नामेंट
1- मजबूत स्पिन डिपार्टमेंट
आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन ओमान व यूएई में होने वाला है। टॉप-12 टीमें यूएई की सरजमीं पर आपस में भिड़ती नजर आएंगी। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि यूएई की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होती है।
आप यदि Team India में देखें तो रविचंद्रन अश्विन हैं, जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर में से एक हैं। रवींद्र जडेजा हैं। इसके अलावा राहुल चाहर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल टीम की स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं। ये पांचों ही स्पिनर बेहतरीन हैं और इन फॉर्म हैं, जो भारतीय टीम को यूएई में खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
2- टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं विस्फोटक
टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई Team India में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। यदि आप टॉप ऑर्डर पर गौर करें, तो रोहित शर्मा व केएल राहुल का ओपनिंग करना पूरी तरह से तय है और नंबर-3 पर भारतीय कप्तान विराट कोहली उतरेंगे।
रोहित और राहुल दोनों ही टी20 फॉर्मेट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और इस वक्त दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हिटमैन ने मेगा इवेंट्स में भारत को हमेशा ही अच्छी शुरुआत दी है। 2019 विश्व कप में रोहित ने 5 शतक लगाए थे। वहीं केएल की बात करें, तो वह मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाजों में से एक हैं।
कप्तान विराट कोहली का होना विपक्षी टीम पर खुद ब खुद दबाव बनाता है। इस तरह भारत का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है। वहीं ईशान किशन के रूप में भारत के पास विस्फोटक बैक अप बैट्समैन है, जो टॉप ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
3- टीम के पास हैं स्पिन व फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल।