इन 3 कारणों के चलते चुनी गई भारतीय टीम आसानी से जीत जायेगी टी20 विश्व कप

author-image
Sonam Gupta
New Update
यहां देखें भारतीय क्रिकेट टीम का मई 2022 तक का शेड्यूल, कब किस टीम के साथ होगा सामना
17 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी20 विश्व कप का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक-एक करके लगभग सभी टीमें भी सामने आ चुकी हैं। Team India टूर्नामेंट का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच के साथ करने मैदान पर उतरेगी। बीसीसीसीआई द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम हर तरह से मजबूत नजर आ रही है।
भारत को मेगा इवेंट के 'ग्रुप-A' में रखा गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने सभी बोर्ड्स की तरह 15 सदस्यीय टीम चुनी है और 3 प्लेयर्स को बैकअप के रूप में चुना है। यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में Team India को पसंदीदा के रूप में देखा जा रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारतीय टीम के 3 मजबूत प्वॉइंट, जिसकी मदद से लंबे इंतजार के बाद भारत टी20 विश्व कप जीत सकता है।

           इन 3 कारणों से Team India जीत सकती है टूर्नामेंट

1- मजबूत स्पिन डिपार्टमेंट

Team India

आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन ओमान व यूएई में होने वाला है। टॉप-12 टीमें यूएई की सरजमीं पर आपस में भिड़ती नजर आएंगी। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि यूएई की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होती है।

आप यदि Team India में देखें तो रविचंद्रन अश्विन हैं, जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर में से एक हैं। रवींद्र जडेजा हैं। इसके अलावा राहुल चाहर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल टीम की स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं। ये पांचों ही स्पिनर बेहतरीन हैं और इन फॉर्म हैं, जो भारतीय टीम को यूएई में खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

2- टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं विस्फोटक

Team India

टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई Team India में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। यदि आप टॉप ऑर्डर पर गौर करें, तो रोहित शर्मा व केएल राहुल का ओपनिंग करना पूरी तरह से तय है और नंबर-3 पर भारतीय कप्तान विराट कोहली उतरेंगे।

रोहित और राहुल दोनों ही टी20 फॉर्मेट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और इस वक्त दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हिटमैन ने मेगा इवेंट्स में भारत को हमेशा ही अच्छी शुरुआत दी है। 2019 विश्व कप में रोहित ने 5 शतक लगाए थे। वहीं केएल की बात करें, तो वह मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाजों में से एक हैं।

कप्तान विराट कोहली का होना विपक्षी टीम पर खुद ब खुद दबाव बनाता है। इस तरह भारत का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है। वहीं ईशान किशन के रूप में भारत के पास विस्फोटक बैक अप बैट्समैन है, जो टॉप ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

3- टीम के पास हैं स्पिन व फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर

Team India

टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर भी मौजूद हैं और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा हैं, तो वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या हैं।
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के होने से संतुलन बना रहता है। कप्तान के पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं और बल्लेबाजी को भी गहराई मिलती है। अब जबकि Team India पूरी तरह से संतुलित दिख रही है, तो ये कहना गलत नहीं होगा की भारत आगामी टी20 विश्व कप जीत सकता है।

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल।

रोहित शर्मा टीम इंडिया केएल राहुल रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा टी20 विश्व कप 2021