ना इंग्लैंड, ना ऑस्ट्रेलिया, ना ही पाकिस्तान, टीम इंडिया को इन 2 धाकड़ टीमों से है T20 वर्ल्ड कप में खतरा

Published - 17 Oct 2022, 04:20 AM

India Cricket Team

Team India: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है. इस मेगा आईसीसी इवेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया (Team India) विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलकर करेगी. वहीं पाकिस्तान का भी वह वर्ल्डकप में पहला मुकाबला होगा. हालांकि वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, से नहीं बल्कि इन दो टीमों से सबसे ज़्यादा खतरा है. यह टीमें कभी-भी मैच का रुख पलट सकती हैं.

1) श्रीलंका

Sri Lanka Cricket Team-ICC T20 WC 2022

श्रीलंका क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है जो किसी भी टीम को मात देकर अपने प्रदर्शन से किसी को भी चौका सकती है. जोकि श्रीलंका ने हाल ही में एशिया कप 2022 में करके भी दिखाया. श्रीलंका ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के हाथों मिली करारी हार के साथ की थी.

जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. लेकिन लंका ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने सिर्फ सुपर 4 के लिए क्वालीफाई ही नहीं किया बल्कि सुपर 4 में भारत (Team India) और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को धूल भी चटाई.

इतना ही नहीं बल्कि श्रीलंका ने इसके बाद फ़ाइनल में पाकिस्तान को भी मात दी और एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीलंका एशिया कप में तो भारत को मात दे चुकी है. ऐसे में वह विश्वकप में भी भारत (Team India) को हराकर बड़ा झटका दे सकती हैं.

2) वेस्टइंडीज़

Westindies Cricket Team-ICC T20 WC 2022

भले ही वेस्टइंडीज़ का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा ना हो, लेकिन T20 में वेस्टइंडीज़ का बोलबाला देखने को मिलता है. वेस्टइंडीज़ अपने ताबड़तोड़ T20 क्रिकेट के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज़ एकलौती टीम है जिसने आईसीसी T20 वर्ल्डकप का खिताब 2 बार जीता है. उन्होंने साल 2012 में श्रीलंका और 2016 में इंग्लैंड को फ़ाइनल में मात देकर वर्ल्डकप की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

वहीं वेस्टइंडीज़ ने साल 2016 के T20 वर्ल्डकप में भारत को भी सेमीफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में हराया था. वेस्टइंडीज़ का प्रदर्शन T20 विश्वकप में सांतवे आसमान पर रहता है. यह कैरेबियन टीम विश्व की किसी भी टीम को हराने का दम रखती है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सावधानो बरतनी होगी. वरना वेस्टइंडीज़ ने जो 2016 में किया था, वह एक बार फिर उसको दोहरा सकते हैं.

Tagged:

Westindies Cricket team ICC T20 WC 2022 indian cricket team ICC T20 World Cup 2022 team india Sri Lanka Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.