Harbhajan Singh: टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद से ही लगातार ये मांग उठ रही है कि टीम इंडिया में अलग अलग फॉर्मेट के कप्तान और कोच की व्यवस्था होनी चाहिए. बीसीसीआई (BCCI) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टी 20 विश्व कप के बाद से ही टी 20 की टीम से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा है और कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लगातार हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) कर रहे हैं लेकिन कोच अभी भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ही हैं. हां उनके छुट्टी पर होने की स्थिति में कुछ मौके पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कोचिंग की है लेकिन कुछ मौकों पर ही कोच अभी भी राहुल द्रविड़ ही है.
सवाल ये है कि टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 के लिए अलग कोच की जो मांग उठी थी वो क्या ठंडी बस्ती में चली गई है. क्या राहुल द्रविड़ ही टी 20 में वनडे और टेस्ट की तरह हेड कोच की भूमिका निभाते रहेंगे. जवाब है नहीं...भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने एक बार फिर से टी 20 में राहुल द्रविड़ की जगह किसी दूसरे को कोच बनाने की बात की है और दो नाम भी सुझाए हैं.
टी-20 अप्रोच वाला कोच चाहिए- Harbhajan Singh
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, 'क्रिकेट बदल चुका है. टी 20 का गेम टेस्ट और वनडे से पूरी तरह अलग है. इसलिए टीम इंडिया को टी 20 में टी 20 के अप्रोच वाला कोच चाहिए. हम वनडे को टेस्ट और टी 20 को वनडे की तरह नहीं खेल सकते. राहुल द्रविड़ को पता है कि टीम इंडिया को टेस्ट और वनडे में नंबर वन कैसे बनाना है लेकिन टी 20 के लिए हमें अलग सोच के साथ जाना होगा.'
इंग्लैंड का उदाहरण सामने है
हरभजन सिंह ने कहा कि, 'अब इस बात पर डिसक्शन ही नहीं होना चाहिए कि एक ही टीम के लिए अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कोच या कप्तान हो सकते हैं या नहीं. हमारे पास इंग्लैंड का उदाहरण सामने है. इंग्लैंड के पास वनडे, टी 20 और टेस्ट के लिए अलग अलग कोच और कप्तान हैं. आप उनका प्रदर्शन देख सकते हैं. जब इंग्लैंड ऐसा कर सकता है तो भारतीय टीम (Team India) में ऐसा प्रयोग क्यों नहीं हो सकता.'
हरभजन ने सुझाए दो नाम
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी 20 क्रिकेट के लिए सिर्फ अलग कोच की वकालत ही नहीं की बल्कि दो नाम भी सुझाए जो उनके मुताबिक टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) के लिए बेस्ट कोच साबित हो सकते हैं. हरभजन ने जिन दो नामों का जिक्र किया वे हैं आशिष नेहरा (Ashish Nehra) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag). आशिष नेहरा टी 20 की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या के साथ IPL में काम कर चुके हैं और गुजरात टायटंस को पहले सीजन में ही चैंपियन बना चुके हैं वहीं सहवाग को प्लेइंग स्टाइल और माइंड सेट ही टी 20 वाला है साथ ही उन्हें टी 20 का लंबा अनुभव है जो टीम इंडिया के काम आएगा.
ये भी पढ़ें- यह हैं IPL इतिहास के 5 सबसे सफल विकेटकीपर, जिन्होंने लपके है सबसे ज्यादा कैच
यह भी पढ़ें: VIDEO: 31 छक्के जड़ते हुए रियान पराग ने T20 लीग में मचाई तबाही, ठोक डाले 262 रन, तूफ़ानी बल्लेबाजी का वीडियो वायरल