IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है Team India की संभावित T20I टीम, जानिए कौन होगा बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Precdicted T20I Squad Team India Against West Indies 2022

साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) को 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरना है. इस श्रृंखला के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, 2022 में भारत को जीत की तलाश है. क्योंकि साल की शुरूआत के साथ अभी तक भारत को एक भी जीत हासिल हीं हुई है. ऐसे में जाहिर तौर पर यही कोशिश होगी आगामी घरेलू सीरीज को टीम इंडिया (Team India) अपने नाम करे. अब सवाल ये है कि इस टीम के खिलाफ किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और कौन से खिलाड़ियों का पत्ता कटेगा. इस रिपोर्ट में हम इसी से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं.

विंडीज के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की टी20 टीम

IND vs WI 2022 T20 Series 2022

हालिया खबरों की माने तो जल्द ही टी20 के लिए टीम का ऐलान हो सकता है. लेकिन, सवाल यही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भारत की टीम इस घरेलू सीरीज के लिए कैसी होगी और किस टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी? एक बात तय है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. क्योंकि इसका खामियाजा अफ्रीका दौरे पर भुगतना पड़ा है. इसलिए अब चयनकर्ता कोई गलती नहीं रना चाहेंगे.

कुछ रिपोर्ट् की माने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अब वो फिर से टी20 कप्तानी में वापसी करेंगे. लेकिन, जडेजा और अक्षर पटेल के अनफिट होने की खबरें जोरों पर हैं. वहीं आर अश्विन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम से उनका पत्ता कटने की भी बातें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलने की संभावनाएं न के बराबर नानी जा रही हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगा बल्लेबाजी का दारोमदार

predicted batting lineup T20

इसके अलावा वेंकटेश अय्यर भी मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं इसलिए उनके भी टीम से बाहर होने की बात लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में यदि ये खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर होते हैं तो जाहिर सी बात है कि इनकी जगह कुछ नए और कुछ रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए जाएंगे. सबसे पहले बात करेंगे बैटिंग लाइन-अप की. जिन्हें टी20 के लिए उतारा जास सकता है.

बल्लेबाजी क्रम में टीम इंडिया (Team India) का दारोमदार रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली पर होना तय है. टीम में शिखर धवन को भी चुना जा सकता है. क्योंकि ओवरऑल उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. साथ ही विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का भी टीम में चयन होना तय है. वहीं इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.

गेंदबाजी और ऑलराउंडर क्रम में ये खिलाड़ी बन सकते हैं स्क्वॉड का हिस्सा

predicted Bowling lineup T20

गेंदबाजी क्रम पर एक नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है तो उनकी जगह मोहम्मद शमी की टीम में वापसी तय है. भुवनेश्वर कुमार की जगह का चयन हो सकता है. वहीं जयंत यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर की वापसी तय मानी जा रही है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल का भी चयन तय है.

वहीं ऑलराउंडर के तौर पर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) में वेंकटेश की जगह शाहरूख खान को चयनकर्ता मौका दे सकते हैं. जबकि जडेजा की जगह ऋषि धवन को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा दीपक चाहर ने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई है उनकी भी जगह टीम में पक्की मानी जा रही है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित टी20 टीम

predicted T20 Squad Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषि धवन, शाहरूख खान.

Rohit Sharma Rishi Dhawan IND vs SA T20 Series 2022