3 भारतीय खिलाड़ी, जो सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीता सकते हैं मैच

Published - 31 Dec 2020, 12:40 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला जारी है. इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं. एडिलेड टेस्ट में जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं मेलबर्न के टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जबरदस्त जीत हासिल की थी. फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला सिडनी में होने वाला है, ऐसे में हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो तीसरे मैच में भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

रोहित शर्मा

Rohit sharma

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं रोहित शर्मा की, जो आईपीएल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी को लेकर पूरी संभावनाएं लगाई जा रही हैं. खास बात तो ये भी है कि हाल ही में मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में शामिल हुए खिलाड़ियों से मिले हैं. जहां पर उनका खास अंदाज में खिलाड़ियों ने स्वागत किया है.

ऐसे में यदि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में शामिल होते हैं. तो दिग्गज और फैंस उनसे लंबी पारी खेलने की उम्मीद जताएंगे. क्योंकि तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए अहम साबित होने वाला है. ऐसे में क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं. ऐसे में रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

रवींद्र जडेजा

team india

मेलबर्न टेस्ट में अजिंक्य रहाणे के साथ एक अच्छी पारी खेलने वाले भारतीय टीम के शानदार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह से उन्होंने कार्यवाहक कप्तान का साथ देते हुए 57 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, इससे टीम इंडिया को विरोधियों के खिलाफ लंबा स्कोर बनाने में काफी ज्यादा मदद मिली थी.

उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि, सिडनी टेस्ट मैच में एक बार फिर लोगों की उनसे काफी सारी उम्मीदें जुड़ी होंगी, और उन पर दोबारा से लंबी पारी खेलने और मिडिल ऑर्डर को संभालने का कारोभार होगा. ऐसे में गेंदबाजी के साथ रवींद्र जडेजा अच्छी पारी खेलने के लिए तैयार होंगे. जो टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित हो सकता है.

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के यॉर्कर किंग पर सिडनी टेस्ट मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी. क्योंकि एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में बड़ा झटका लगा था. तो वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी उमेश यादव बाहर हो चुके हैं.

ऐसे में जाहिर सी बात है कि, टीम इंडिया की पूरी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर होगी. मेलबर्न में 5 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह पर सिडनी टेस्ट जिताने का प्रेशर भी होगा. क्योंकि भारतीय टीम के कई अच्छे गेंदबाज इंजर्ड होकर टीम से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Tagged:

रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत रवींद्र जडेजा