टीम इंडिया को खल रही है इस ऑलराउंडर की कमी, भारतीय पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs WI

भारत (Team India) और वेस्ट इंडीज़ के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़, भारत ने शुरूआती 2 लगातार मुकाबले जीतकर अपने नाम कर ली है. भारत इस समय सीरीज़ में 2-0 से आगे है. टीम इंडिया ने कल विंडीज़ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन कर कम रनों का लक्ष्य डिफेंड कर लिया. वहीं टीम की बल्लेबाज़ी ने कल सबको थोड़ा निराश भी किया है. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को छोड़ कल कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया. ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के पूर्व महान बल्लेबाज़ ने बतया कि टीम को इस समय किसकी कमी खल रही है.

Team India को खल रही है जडेजा की कमी

Sunil Gavaskar- Ravindra Jadeja, Team India

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कल भारतीय टीम की पारी समाप्त होने के बाद बताया कि भारतीय टीम को हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की कमी खल रही है. उन्होंने कहा कि जडेजा लंबे-लंबे हिट्स लगाने में माहिर हैं, वे टीम के लिए मिडिल ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं और विकेट चटकाते हैं और साथ ही एक शानदार फील्डर भी हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा कि, "मुझे ऋषभ पंत को ओपन करते हुए देखकर काफी हैरानी हुई, क्योंकि मुझे हमेशा से यही लगा है कि वो छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट हैं. उन्हें फिनिशर का रोल मिलना चाहिए. मेरी फीलिंग ये है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपन करेंगे और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बैटिंग करेंग. उसके बाद 5वें नंबर पर ऋषभ पंत और उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को खिला सकते हैं. 7वें, 8वें नंबर पर भारत को रविंद्र जडेजा की कमी खल रही है. वो बड़े शॉट्स खेल रहे थे और काफी रन भी बना रहे थे. इसके अलावा वो जबरदस्त फील्डर भी हैं और मिडिल ऑर्डर में विकेट भी चटकाते हैं। उनकी कमी टीम को काफी महसूस हो रही है."

भारत ने सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

India vs West Indies

आपको बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था. विंडीज़ ने अपने अच्छे गेंदबाज़ी के प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया. भारतीय टीम (Team India) पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 237 रन ही बना पाई. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की पारी की बदौलत टीम एक डिसेंट टोटल तक पहुंच पाई.

हालांकि खेल की दूसरी पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा. टीम ने बहुत ही कमाल की गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया. सभी गेंदबाज़ों ने कल मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया. भारत ने वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों को कल पिच पर सेट ही नहीं होने दिया. इसमें सबसे बड़ा हाथ भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का है. उन्होंने कल पहली विकेट लेकर भारतीय टीम का खाता खोला. उसके बाद विकेट का सिलसिला थमा नहीं और एक के बाद एक वेस्ट इंडीज़ के विकेट गिरते गए.

मेहमान टीम की पारी कल 46 ओवर में 193 रन पर ही सिमट गई और भारत अपना सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 44 रन से जीत गई. बहरहाल, कल के मुकाबले के "प्लेयर ऑफ़ द मैच" प्रसिद्ध कृष्णा रहे, जिन्होंने अपने स्पेल में महज़ 12 रन देकर 4 विकेट लिए.

ravindra jadeja IND vs WI Sunil Gavaskar Latest Statement IND vs WI 2022 ODI series IND vs WI 2nd ODI 2022