Team India और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बस शुरु होने को है। इस सीरीज पर दुनियाभर के तमाम दिग्गज व क्रिकेट फैंस की भी नजरें टिकी हुई हैं। भारत जब इंग्लैंड में खेलेगा, तो सभी देखने को उत्सुक होंगे की वह कैसा प्रदर्शन करता है। इस बीच क्रिकेट पंडित सीरीज पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस बीच पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की है कि भारत मेजबानों को 4-0 से हराएगा।
मौसम पर निर्भर करता है सब कुछ
इंग्लैंड में खेले जाने वाले मैचों पर मौसम का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि गेंद भी उसी हिसाब से मूव करती है। भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का भी कुछ ऐसा ही मानना है। उन्होंने कहा,
"सब कुछ डिपेंड करेगा कि मौसम कैसा रहता है। 10 दिन पहले जब मैं इंग्लैंड से आया था तब वहां का मौसम काफी शानदार था। ज्यादातर समय वहां गर्मी ही थी। मुझे पता चला है कि वहां पर थोड़ी बरसात हो रही है। अगर ये गर्म मौसम 25 में से 22 दिन तक बना रहता है तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम 4-0 से जीत हासिल करेगी।"
भारत करेगा इंग्लैंड में जीत हासिल
Team India ने पिछली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर 2007 में टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी, तब टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। तब से लेकर अब तक एक अर्सा बीत चुका है, लेकिन भारत को दोबारा जीत नहीं मिल सकी है। उन्होंने कहा,
"अगर ऐसी स्थिति आए कि मौसम एक बड़ा फैक्टर हो तो भारतीय टीम मेरे हिसाब से 3-1 से जीत हासिल करेगी। लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि भारत जीत हासिल करेगा क्योंकि इंग्लैंड एक बिखरी हुई टीम है और न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने देखा कि उनकी बल्लेबाजी में कमजोरियां थीं।"
Team India के पास है जीत का मौका
Team India को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरु होने वाली है। इंग्लैंड में जीत दर्ज करने का भारत के पास ये बेहतरीन मौका है, क्योंकि लंबे वक्त से भारत, इंग्लैंड में ही मौजूद है। उसने पहले न्यूजीलैंड के साथ WTC फाइनल में खेलने मैदान पर उतरे थे। इसके बाद भारत ने एक प्रैक्टिस मैच भी खेला है और लगभग वह डेढ़ महीने से इंग्लैंड की परिस्थितियों में वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में अब भारतीय खिलाड़ी खुद को अच्छी तरह ढाल चुके होंगे।