अफ्रीका ODI और टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, 3 स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल, मिस करेंगे सभी मैच
Published - 31 Oct 2025, 03:41 PM
 
                          Table of Contents
Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है, जहां पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की समाप्ति 8 नवंबर को होगी, जिसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।
लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) के तीन स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। तीन खिलाड़ियों की चोट से भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की परेशानियों को बढ़ा दिया है, क्योंकि इन तीन खिलाड़ियों के बिना साउथ अफ्रीका को हराना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है।
श्रेयस अय्यर हुए Team India से आउट
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में बुरी तरह से घायल हो गए थे। एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ने के प्रयास में अय्यर गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।
अय्यर को स्प्लीन में गहरी चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें काफी समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था। हालांकि, अय्यर अब स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन 3 महीने से पहले उनकी वापसी मैदान पर असंभव लग रही है। ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध होना भी मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।
हार्दिक पंड्या भी बाहर
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक को एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी, जिसकी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच का हिस्सा भी नहीं थे। पंड्या श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मैच में नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन एक ओवर बाद ही वह ड्रेसिंग रूम लौट गए और दोबारा मैदान पर उन्हें नहीं देखा गया।
वहीं, हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंड्या अभी शत प्रतिशत फिट नहीं हैं और यही कारण है कि उन्हें फिलहाल टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे स्क्वाड में पंड्या का शामिल होना भी मुश्किल लग रहा है।
मयंक यादव भी चल रहे हैं चोटिल
भारतीय (Team India) तेज गेंदबाज मयंक यादव का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है। मयंक काफी लंबे समय से पीठ की चोट से जुझ रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने आईपीएल 2025 के मिड सीजन में लखनऊ को ज्वाइंन किया था।
लेकिन, कुछ मैच बाद ही वह दोबारा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक ने जुलाई 2025 में पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड में करवाई थी, जिसके बाद से वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
साथ ही इस सीरीज तक उनका फिट होकर वापसी करना मुश्किल लग रहा है, जिसके कारण उन्हें थोड़ा और समय टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहना पड़ सकता है। बता दें कि, 23 वर्षींय मयंक ने भारत के लिए तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार बल्लेबाजों का शिकार किया है।
ऑथर के बारे में
 
                      क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर
 
    
    
    
    
    
    
    
    
   