टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से चोट के चलते हुआ बाहर
Published - 23 Nov 2025, 01:16 PM | Updated - 23 Nov 2025, 01:20 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। साल 2026 की शुरुआत में भारतीय टीम (Team India) को टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है, लेकिन इस विश्व कप से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी का टी20 विश्व कप में खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि इस खिलाड़ी का उस वक्त तक फिट हो पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
टी20 विश्व कप 2026 से पहले Team India को लगा बड़ा झटका
भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 की शुरुआत में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है, लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का टी20 विश्व कप में खेलना लगभग मुश्किल दिखाई दे रहा है, क्योंकि अय्यर अब लंबे समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से चोट की वजह से दूर रहने वाले हैं।
श्रेयस अय्यर जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कैच लेते वक्त चोट लगी थी। तब से ही वह बाहर चल रहे हैं और अब टी20 विश्व कप तक भी उनके फिट होने की संभावना न के बराबर है।
यह भी पढ़ें : गिल के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, अफ्रीका ODI और टी20 सीरीज से चोट के चलते बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
आईपीएल कब शुरुआती मैच कर सकते हैं मिस
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2026 से पहले पूरी तरह फिट होने की वापसी की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2026 में होने वाली वनडे सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल है।
फिलहाल यह है अय्यर की मेडिकल रिपोर्ट
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चोटिल होने के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि फिलहाल वह मुंबई अपने घर में लौट आए हैं और चोट से उबरने के लिए रिहैब कर रहे हैं।
उनकी स्थिति में फिलहाल सुधार दिख रहा है ज़ लेकिन पेट पर जोर डालने या एक्सरसाइज करने के लिए फिलहाल होने मना किया गया है। अगले कुछ महीने में उनका एक और टेस्ट किया जाएगा उसके बाद यह तय होगा कि वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में कबसे अपना रिहैब प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को एक खुशखबरी मिली थी और उन्हें भारत की वनडे टीम का नया उप कप्तान भी बनाया गया था। यह कप्तानी उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिली थी, लेकिन फिलहाल वह चोटिल हो गए और बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गिल के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, अफ्रीका ODI और टी20 सीरीज से चोट के चलते बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।