टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, अय्यर के बाद हार्दिक पांड्या भी अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर

Published - 20 Nov 2025, 10:46 AM | Updated - 20 Nov 2025, 10:48 AM

Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवबंर से एकदिवसीय सीरीज शुरू होने जा रही है। हालांकि, इससे पहले दोनों देश दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहले मैच में मेहमान टीम ने मेजबानों को 30 रन से हराया था। जबकि दूसरा मैच 22-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके बाद एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होगी।

लेकिन, उससे पहले ही भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। जहां पहले श्रेयस अय्यर चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं तो अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का खेलना भी संदिग्ध लग रहा है। यानी अय्यर के बाद पंड्या भी एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर हैं चोटिल

भारतीय एकदिवसीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी वनडे के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। 25 अक्टूबर को सिडनी वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का हैरतअंगेज कैच पकड़े समय उन्हें स्प्लीन में गहरी चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में रहना पड़ा था।

हालांकि, अब अय्यर रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन उनका इस सीरीज में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है, क्योंकि अभी तक अय्यर ने बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू किया है, और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक वह पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।

साल 2026 तक के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, मिथुन मन्हास ने ये 4 खिलाड़ियों को सौंपी कमान

Hardik Pandya भी नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें खिताबी मैच मिस करना पड़ा था। इसके बाद वह अपनी जांघ की चोट से उबर रहे हैं और ऐसे में उनका वनडे सीरीज खेलना बेहद मुश्किल है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। इसके बाद ही उन्हें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकेंगे।

वहीं, एक सूत्र ने जानकारी दी कि, ''हार्दिक अपनी चोट से अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिटर्न टू प्ले फॉलो रूटीन कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें चोट से उबरने के लिए उन्हें अपना वर्कलोड बढ़ाना होगा, लेकिन सीधे पचास ओवर के खेल में उतरना उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है।'' यानी साफ है कि हार्दिक (Hardik Pandya) वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे, जो कि आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए फैसला लिया जा रहा है।

बुमराह भी रहेंगे बाहर!

भारतीय प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी वनडे सीरीज खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है, ताकि वह अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल सके।

वहीं, यह फैसला आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम है, क्योंकि बीसीसीआई बुमराह को टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट रखना चाहेगी।

रोहित शर्मा की छिनी बादशाहत, डेरिल मिचेल बने अब नंबर-1 बल्लेबाज, जानें भारतीय खिलाड़ियों के स्थान

Tagged:

team india hardik pandya IND VS SA india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह एकदिवसीय श्रृंखला 30 नवंबर से शुरू होगी।

एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले जांघ की चोट के कारण हार्दिक पंड्या का वनडे सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है।

वर्क लोड मैनेजमेंट और आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।