टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, गुवहाटी टेस्ट से शुभमन गिल हुए बाहर, कुछ ऐसी 15 सदस्यीय टीम

Published - 17 Nov 2025, 04:41 PM | Updated - 17 Nov 2025, 04:52 PM

Team India

Team India: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 30 रनों से जीत दर्ज कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा।

इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं , भारतीय कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और जिसके चलते वह गुवाहटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

अब भारतीय टीम (Team India) का गुवाहटी टेस्ट के लिए स्क्वाड सामने आ चूका हैं जिसमे 15 सदस्य टीम को चुना गया हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?

गुवाहटी टेस्ट से कप्तान शुभमन गिल हुए बाहर

भारतीय (Team India) कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कोलकाता टेस्ट के दौरान उन्हें लगी गर्दन की गंभीर चोट के कारण टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है। उनकी चोट उम्मीद से ज़्यादा गंभीर पाई गई, जिससे उनकी उपलब्धता अगले टेस्ट के लिए संभव नहीं हो सकी।

दूसरे दिन सुबह के सत्र में शुभमन गिल बल्लेबाज़ी के लिए ड्रिंक्स ब्रेक के बाद क्रीज़ पर लौट गए। उसी समय साइमन हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया था और इसके बाद उन्होंने गिल के खिलाफ राउंड द स्टंप्स गेंदबाज़ी जारी रखी।

गिल ने पहली गेंद को डिफेंस किया और दूसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाकर चौका जड़ा, लेकिन इस शॉट के तुरंत बाद वे अपनी गर्दन में तेज़ दर्द महसूस करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद टीम के फिज़ियो मैदान पर पहुंचे।

गिल अपनी गर्दन के पीछे का हिस्सा पकड़ते हुए दिखे और वे अपना सिर सामान्य रूप से घुमा नहीं पा रहे थे। संक्षिप्त जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एहतियातन मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। अब गुवाहाटी टेस्ट से पहले मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर वह टीम से बाहर हो सकते है। खबरों की माने तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋतुराज गायकवाड या करुण नायर को मौका मिल सकता है।

गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत संभाल सकते हैं कप्तानी

गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी खबर आई है। कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, और वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

इसी कारण वह दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे पंत अब टीम का नेतृत्व भी संभाल सकते हैं।

उनकी आक्रामक सोच और तेज़ फैसले लेने की क्षमता टीम इंडिया (Team India) के लिए इस अहम मैच में उपयोगी साबित हो सकती है।गिल की चोट के चलते बल्लेबाज़ी क्रम के साथ-साथ नेतृत्व में भी बदलाव देखे जाने की संभावना है, और पंत बतौर कप्तान टीम को गुवाहाटी टेस्ट में दिशा दे सकते हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी की हुई वापसी

गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा मजबूती देने वाला अपडेट मिला है। नितीश कुमार रेड्डी की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। उन्हें कोलकाता टेस्ट से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया था, जिसके चलते वह पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हुए पहले टेस्ट से पहले नितीश को भारत ए टीम के साथ जुड़ने के लिए भेजा गया था, जहाँ वे दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलने पहुंचे। यह श्रृंखला 13 से 19 नवंबर तक राजकोट में खेली जा रही है।

अब, जैसे ही यह वनडे सीरीज़ समाप्त होगी, नितीश कुमार रेड्डी फिर से सीनियर टीम में जुड़कर गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जो 22 नवंबर से शुरू होना है।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए Team India के स्क्वाड को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) ने एक संतुलित स्क्वाड चुना है, जिसमें अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण शामिल है।

शीर्ष क्रम के लिए यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को टीम में रखा गया है, जो शुभमन गिल की अनुपस्थिति में मजबूत शुरुआत दे सकते हैं।

ध्रुव जुरेल विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में शामिल हैं, जबकि ऑलराउंडर विभाग में रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को जगह मिली है।

गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप स्क्वाड का हिस्सा हैं। यह स्क्वाड हर विभाग में संतुलन प्रदान करता है और टीम मैनेजमेंट को गुवाहाटी टेस्ट के लिए कई विकल्प देता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में Team India का स्क्वॉड इस प्रकार हैं :

ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड/करुण नायर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

ये भी पढ़े : इधर पहला टेस्ट हारा भारत, उधर बोर्ड ने बदल दिया कोचिंग स्टाफ, अब ये 5 दिग्गज होंगे टीम के नए कोच

Tagged:

team india IND VS SA rishab pant Shubman Gill Injury
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत कर सकते हैं।