टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते अफ्रीका की पूरी सीरीज से हुआ बाहर

Published - 11 Nov 2025, 12:42 PM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच व्हाइट और रेड बॉल सीरीज का आगाज हो 14 नवंबर 2025 से होने वाला है। करीब एक महीने तक चलने वाली द्विपक्षीय सीरीज में कई स्टार्स खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है तो एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो चोट के कारण अफ्रीका की पूरी सीरीज से ही बाहर हो गया है।

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी की चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें कम से कम 1 से 2 महीने क्रिकेट मैदान पर वापसी करने में लग सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन है आखिर वह खिलाड़ी, जो चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।

चोट से उबरने में लग सकता है वक्त

साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज से बाहर होने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वनडे टीम (Team India) के उप कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।

श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और सर्जरी के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए वहीं पर रखा गया था।

हालांकि, अय्यर अब वापस स्वदेश लौट आए हैं और उनकी रिकवरी जारी है, लेकिन सकारात्मक संकेतों के बावजूद उन्हें इंजरी चोट से उबरने में कुछ समय का वक्त लग सकता है।

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर

भारत (Team India) के वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट काफी गंभीर है और उन्हें रिकवरी के लिए एक से दो महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ सतता है। हालांकि, घर लौटने के बाद अय्यर को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और कहा जा रहा है कि उन्हें मैच फिटनेस पाने के लिए एक महीने से अधिक का समय लग सकता है।

इसके चलके अय्यर 30 नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (Team India) से लगभग बाहर हो गए। अय्यर का चयन बेहद मुश्किल है, क्योंकि अय्यर की रिकवरी में एक महीने से अधिक समय लग सकता है और बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि वह शत प्रतिशत फिट होने के बाद ही अय्यर को चयन के लिए उपलब्ध माना जाएगा।

अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित, 3 गिल, 7 गंभीर, तो 4 अगरकर के चहेते खिलाड़ी शामिल

Team India: गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे थे अय्यर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के अंतिम मैच, जो कि 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला गया था, उसमें उप कप्तान श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का अद्भुत कैच पकड़ा था, लेकिन इस दौरान जब वह डाइव लगाकर मैदान पर गिरे तो उनकी तिल्ली में चोट लग गई थी, जिसके कारण आंतरिक रक्तस्राव हुआ था।

हालांकि, शुरुआत में अय्यर की चोट को मामूली माना जा रहा था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में एक समय उनका ऑक्सीजन स्तर 50 तक गिर गया और लगभग 10 मिनट तक वह ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे, जबकि उनके आस-पास अंधेरा छा गया था। उस समय अय्यर की हालत सामान्य से बिल्कुल अलग नजर आ रही थी और इसी के चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, 41 वर्षीय इस स्टार क्रिकेटर का हुआ निधन

Tagged:

indian cricket team team india shreyas iyer india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

उन्हें चोट से उबरने और मैदान पर वापसी करने में कम से कम 1 से 2 महीने का समय लग सकता है।

डाइव लगाने के दौरान उनकी तिल्ली में चोट लगी थी, जिसके कारण आंतरिक रक्तस्राव हुआ था।