टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, 1-2 नहीं 5 खिलाड़ी चोटिल, अब इनका चयन मुश्किल
Published - 20 Dec 2025, 11:59 AM | Updated - 20 Dec 2025, 01:08 PM
Table of Contents
T20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। विश्व कप से पहले भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को कई अहम झटके लग गए हैं।
T20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम (Team India) के पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
T20 विश्व कप से पहले Team India को लगे 5 बड़े झटके
भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस वक्त भारतीय टीम T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार सीरीज जीत रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत ने 3-1 से शानदार अंदाज में सीरीज अपने नाम की।
अब भारतीय टीम की निगाहें t20 विश्व कप 2026 पर है जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी होने वाला है। लेकिन इस बड़े t20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह पांच खिलाड़ी बड़ी मुसीबत बन गए हैं।
इन पांच खिलाड़ियों का T20 विश्व कप खेलना मुश्किल
यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा था,लेकिन फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए हैं और अब T20 विश्व कप 2026 में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। टीम में उनके चुने जाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
रजत पाटीदार
भारतीय टीम (Team India) के एक और शानदार बल्लेबाज रजत पाटीदार की बात की जाए तो पाटीदार इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। वह फिट तो हो गए हैं लेकिन अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे। हालांकि पाटीदार के t20 विश्व कप में चुने जाने की संभावना बेहद मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, 15 सदस्यीय दल में 10 खूंखार ऑलराउंडर्स को मौका
श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम (Team India) के मध्य क्रम के बल्लेबाज और वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कैच लेते वक्त वह चोटिल हो गए थे। तब से लेकर अब तक लगातार वह रिहैब कर रहे हैं। फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है कि वह कब तक फिट हो जाएंगे, लेकिन t20 विश्व कप की टीम में उनके जगह मिलने की संभावना बेहद कम है।
शुभमन गिल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की बात की जाए तो गिल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ T20 मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह लखनऊ और अहमदाबाद में खेले गए T20 मुकाबले में प्लेइंग 11 में नहीं खेल सके। अब वह कब तक फिट होंगे फिलहाल फिटनेस को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।
मयंक यादव
तेज गेंदबाज मयंक यादव को अनफिट हुए काफी लंबा समय हो गया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने डेब्यू किया था उसके बाद लगातार वह चोटिल चल रहे हैं। अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर यही जानकारी है कि फिलहाल उन्हें फिट होने में काफी वक्त लगेगा। इसी वजह से t20 विश्व कप की टीम में उनके चुने जाने की संभावना बेहद कम है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।