कोलकाता टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अस्पताल पहुंचे कप्तान शुभमन गिल

Published - 16 Nov 2025, 10:22 AM | Updated - 16 Nov 2025, 10:30 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को अचानक से गर्दन में मोच आ गई थी।

गर्दन में मोच के बाद उन्हें तुरंत मैदान के बाहर लेकर जाया गया था। हालांकि, शुरुआत में गिल की मोच मामूली नजर आ रही थी, लेकिन जिन का खेल समाप्त होते ही कप्तान को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

आईसीयू में करवाना पड़ा एडमिट

शनिवार को मैच के दौरान पहली पारी में साउथ अफ्रीका स्पिनर साइमन हार्मप की गेंद पर स्लॉप स्वीप करते समय गिल की गर्दन में ऐंठन आ गई थी। शॉट खेलने के बाद जब गिल उठे तो वह अपनी गर्दन को पकड़ते नजर आए और इसके बाद तुरंत मैदान पर फिजियो को बुलाया गया।

हालांकि, उस समय स्थिति सामान्य नजर आ रही थी, लेकिन कप्तान की तबीयत अनाचक इतनी खराब हो गई कि उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। गिल (Shubman Gill) की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैच के तीसरे दिन भी उनका मैदान पर उतरा मुश्किल नहीं बल्कि असंभव लग रहा है।

हालांकि, गिल पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। बता दें कि, गिल को गर्दन और उसके आसपास की जगह में तेज दर्द की शिकायत थी।

कैसे आई Shubman Gill को ऐंठन?

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को अचानक गर्जन में ऐंठन क्यों आई, टीम इसका कारण पता कर रही है। हालांकि गिल की स्थिति उस समय चिंताजनक हो गई जब उन्हें गर्दन में कॉलर बांधकर बाहर लेकर जाते हुए देखा गया है।

वहीं, गिल (Shubman Gill) की ऐंठन पर टीम इंडिया के सहायक कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा कि हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी गर्दन में अचानक ऐंठन कैसे आ गई। शायद वह रात को सही से सो नहीं पाए होंगे, इस कारण यह हो सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़ के खुले किस्मत के दरवाजे, दूसरे टेस्ट में होंगे शामिल, इस चोटिल बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

जीत के करीब भारत

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। भारत ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक प्रोटियाज के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।

लेकिन चिंता की बात यह है कि अगर साउथ अफ्रीका 100 से अधिक की लीड लेने में सफल रहता है तो भारत के लिए थोड़ी परेशानी की बात हो सकती है, क्योंकि चौथी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होने वाला है, वह भी उस स्थिति में जब विपक्षी टीम के पास साइमन और केशव महाराज के रूप में तो शानदार स्पिनर्स शामिल हैं

गंभीर के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दिया पूरा मैच, टीम इंडिया की मुट्ठी में अब पहला टेस्ट, जडेजा की फिरकी में नांचे अफ़्रीकी

Tagged:

shubman gill IND VS SA india vs south africa KOLKATA TEST
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में मोच/ऐंठन आ गई है।

यह ऐंठन शनिवार को मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय स्लॉप स्वीप शॉट खेलते हुए आई।

गिल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैच के तीसरे दिन उनका मैदान पर उतरना असंभव लग रहा है।