टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी
Published - 12 Dec 2025, 08:52 AM | Updated - 12 Dec 2025, 08:55 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच फिलहाल पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस T20 श्रृंखला के खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है, और उसके बाद फरवरी में टी20 विश्व कप में भी टीम को हिस्सा लेना है।
लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज और उसके बाद टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगा है, और यह दो खिलाड़ी इस बड़े इवेंट और सीरीज से बाहर हो सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से दोनों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 विश्व कप से पहले Team India को लगा डबल झटका
भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है। उसके बाद पांच मैचों की T20 श्रृंखला भी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) को खेलनी है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका न्यूजीलैंड और फिर उसके बाद टी20 विश्व कप दोनों से बाहर होना लगभग तय नजर आ रहा है।
श्रेयस अय्यर चोट की वजह से न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर
भारतीय टीम (Team India) के वनडे फॉर्मेट के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, और अब यह भी खबर है कि श्रेयस अय्यर का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज तक फिट हो पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। टी20 विश्व कप फरवरी 2026 में है तब तक भी अय्यर के फिट होने की संभावनाएं बेहद कम दिखाई दे रही है यही वजह है कि वह टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज में वो शायद ही हिस्सा ले पाए।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज देखकर गंभीर ने बना ली 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम, फिलहाल ये 12 नाम हुए फिक्स
मयंक यादव भी है चोटिल
वहीं भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मयंक यादव लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं, और इस वक्त भारतीय टीम से बाहर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला था और इस सीरीज में वह चोटिल हो गए थे। उसके बाद से जब वह आईपीएल में भी लौते तो कुछ मैचों के बाद चोटिल हो गए।
मयंक यादव का न्यूजीलैंड सीरीज और उसके बाद t20 विश्व कप तक फिट होने की संभावना बेहद कम है। अगर वह फिट होते तो टी20 विश्व कप 2026 के लिए कंसीडर किये जा सकते थे, लेकिन फिलहाल उनका फिट हो पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
टीम इंडिया को खल सकती है अय्यर- मयंक की कमी
T20 विश्व कप 2026 की बात की जाए तो उसे पूरे विश्व कप में भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर और मयंक यादव की कमी खल सकती है। मयंक यादव काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं अगर वह फिट होते तो बुमराह का साथ वह टी20 विश्व कप में दे सकते थे। तो वही मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की भी जगह बन सकती थी। ऐसे में यह दो भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WTC 2025-27 के लिए पाकिस्तान के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को मिली कमान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।