पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, X-फैक्टर खिलाड़ी हो सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर
Published - 20 Sep 2025, 02:18 PM | Updated - 20 Sep 2025, 02:40 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 में खेले गए मैचों में चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन किया है. भारत को लीग स्टेज के तीनों मैचों में यूएई, पाकिस्तान और ओमान की टीम हराने में नाकामयाब साबित हुई. इसी के साथ ग्रुप ए में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने लीग स्टेज में बिना कोई मैच हारे जीत की हैट्रिक लगा दी और सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बनी.
अब भारत का 21 सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान की टीम से आमना-सामना होना है. इस बड़े मैच पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. यह खबर फैंस को थोड़ा परेशान कर सकती है, क्योंकि इंजरी के चलते भारत का तुरूप का इक्का प्लेइंग-11 से बाहर हो सकता है, जिसकी कमी टीम इंडिया (Team India) को भारत-पाक (IND vs PAK) मैच में खल सकती है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उस धुरंधर के बारे में....
IND vs PAK मैच से पहले Team India का ये खिलाड़ी चोटिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. लीग स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं. 8 टीमों में से सिर्फ 4 टीमें बची है. जिन्हें सुपर-4 में एंट्री मिली है. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) ने क्वालीफाई किया है. इन दोनों के टीम बीच सुपर-4 का दूसरा हाई वोल्टेज मैच 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए खेमे से अच्छी खबर निकलकर सामने नहीं आ रही है. दरअसल, ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनके सर में चोट आई जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
अक्षर पटेल कैसे हुए चोटिल
अक्षर पटेल (Axar Patel) एक बेहतरीन फिल्डर है. वह मैदान पर कैच पकड़ने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा ओमान के खिलाफ के 15वें ओवर में देखने को मिला. पटेल हम्माद मिर्जा का कैच लेने के लिए मिड-ऑफ से दौड़ते हुए अक्षर ने कैच लेने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी.
कैच लेने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और सिर के बल मैदान पर गिर पड़े. अक्षर को सिर और गर्दन पकड़ते हुए देखा गया. जिसके बाद फिजियो पर आए और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया. इसके बाद वे ओमान की पारी में और हिस्सा नहीं ले सके. बता दें कि अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए और 1 ओवर किया, जिसमें सिर्फ 4 रन ही खर्च किए. लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका है.
#indvsoman | #AsiaCup2025 | #IndvsOmn
— Kshitij (@Kshitij45__) September 19, 2025
- Axar Patel got injured while taking a catch, got hurt on his head.
- Hope he is fine. pic.twitter.com/ty9bkgvLil
क्या Axar Patel पाकिस्तान मैच का नहीं बन पाएंगे हिस्सा?
अक्षर पटेल (Axar Patel) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी खास बात यह कि वह बॉलिंग से साथ भारतीय टीम की बैटिंग को भी गहराई देते हैं. पटेल के टीम में रहने से प्लेइंग-11 काफी संतुलित और मजबूत नजर आती, लेकिन ओमान के खिलाफ चोटिल हो गए.
इसके बाद भारतीय फैंस के मन में सवाल उठ रहा कि क्या अक्षर पटेल (Axar Patel) पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले बड़े मैच का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. बता दें कि पटेल की चोट गंभीर पाई जाती है तो उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ सकता है. उनका बाहर होना टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा नुकसानदेह साबित हो सकता है
पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कमाल का प्रदर्शन किया था. बैटिंग में उनकी जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन, गेंदबाजी में पटेल ने पाक बल्लेबाजों को लोहे के चने चबवा दिए. अक्षर पटेल ने पाकिस्कान के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर फखर जमान और सलमान अली आगा का विकेट लिया था. अगर पाक के खिलाफ बाबू बाहर होते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को उनकी कमी खल सकती है.
यह भी पढ़ें : "उन्हें इसका श्रेय देना चाहता हूं...." ओमान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को लेकर संजू सैमसन ने कही ये बात, इन्हें दिया खास क्रेडिट
Tagged:
team india cricket news Asia Cup 2025 IND vs PAK 2025 AxarPatel India vs Omanऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर