IND vs SL: कोहली-बुमराह के पास है इतिहास रचने का है मौका, डे-नाइट टेस्ट में बन सकते हैं ये 9 रिकॉर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs SL 2nd Day Night Test Match Stats Preview 2022

Team India vs Sri Lanka के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरू स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एक नया इतिहास रचना चाहेगी. पहले मोहाली टेस्ट में मेहमान टीम को 222 रन और पारी से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं मेहमान टीम के लिए ये सम्मान बचाने का अंतिम मौका होगा.

क्योंकि इस दौरा पर लंकाई टीम ने एक भी जीत हासिल नहीं की है. अब जाहिर सी बात है कि इस निर्णायक मैच में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. जहां Virat Kohli की नजर अपने सेकेंड होम ग्राउंड पर इतिहास रचने की होगी तो वहीं रोहित शर्मा अपनी कप्तानी एक के पास अपनी कप्तानी में माइलस्टोन हासिल करने का मौका होगा.

Team India vs Sri Lanka

 IND vs SL 2nd Test Stats Preview 2022

दूसरे मैच से पहले एक नजर डालते हैं डे नाइट में बनने वाले संभावित रिकॉर्ड पर

1. टीम इंडिया (Team India) यदि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत लेती है तो क्लीन स्वीप करने के साथ ही लगातार 11वां मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो पूरे क्रिकेट इतिहास में पहली बार लगातार दो सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी.

2. अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आखिरी डे नाइट टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है तो वो घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं सीरीज जीतेगी. आखिरी बार अपनी सरजमीं पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में सीरीज गंवाई थी. इसके बाद से लगातार जीत हासिल कर रही है.

3. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत जाती है तो अपनी सरजमीं पर 15 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. अभी तक वर्ल्ड की किसी भी टीम ने इतनी श्रृंखला में जीत हासिल नहीं की है.

Rohit Sharma

4. रोहित शर्मा के लिए भी जीत का यह सिलसिला महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अब तक किसी भी भारतीय कप्तान ने सभी फॉर्मेट में मेजबान के तौर पर लगातार 11 मैच नहीं जीते हैं.

5. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का ये 400वां इंटरनेशनल मैच होगा. टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा 8वें खिलाड़ी होंगे. उन्होंने अब तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 44 टेस्ट मैच खेले हैं.

6. शनिवार को रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) 400 जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

Ravichandran Ashwin

7. मोहाली में 6 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली (431) और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आर अश्विन के पास  दूसरे मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. यदि वो बेंगलुरू में 4 विकेट हासिल करते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन जाएंगे. साथ अफ्रीकी के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (439) का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अब तक उन्होंने 85 मैचों में 436 विकेट लिए हैं.

Virat Kohli

8. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. उन्होंने अब तक 70 शतक लगाए हैं. बेंगलुरु में अगर वो शतक के इंतजार को खत्म करते हैं तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी कर लेंगे. यदि दोनों पारी में वो शतक जड़ते हैं तो पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. वहीं इस मामले में अभी तक तेंदुलकर सबसे आगे हैं.

9. दूसरे मैच में अगर जसप्रीत बुमराह 5 विकेट लेने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 300 विकेट पूरे हो जाएंगे. उन्होंने अब तक 155 मैचों में 285 विकेट झटके हैं. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 300 विकेट लेने वाले जसप्रीत 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

Virat Kohli r ashwin jasprit bumrah IND vs SL 2nd Test 2022 IND vs SL day night test 2022