18 साल के बच्चे की कप्तानी में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार, इंग्लैंड जैसी खूंखार टीम को चटा चुका है धूल
Published - 13 Aug 2025, 01:46 PM | Updated - 13 Aug 2025, 01:47 PM

Team India: पिछले कुछ सालों में क्रिकेट जगत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। युवा खिलाड़ियों ने दिग्गजों को मैदान पर पछाड़ा है। हर साल कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते नजर आ रहे हैं। इस साल भी आईपीएल में सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की काफी चर्चा हुई थी।
उम्र कम होने के बाद भी ये खिलाड़ी फियरलेस क्रिकेट का उदाहरण बन रहे हैं। इसी बीच अब सिर्फ 18 साल के खिलाड़ी द्वारा कप्तानी करना सुर्खियों में छा गया है।
आईपीएल में धोनी की टीम से खेलने वाले इस 18 साल के खिलाड़ी की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) का सीनियर खिलाड़ी खेलता नजर आएगा। इस युवा कप्तान ने इंग्लैंड में जाकर भी देश का नाम रोशन किया है। वो इंग्लिश टीम को भी धूल चटा चुके हैं।
ये 18 साल के युवा बल्लेबाज करने वाला है कप्तानी
इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले आयुष म्हात्रे अब घरेलू टूर्नामेंट में भी कप्तानी करते दिखाई देंगे। आयुष म्हात्रे ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और टीम (Team India) को जीत दिलाई थी।
अब आयुष म्हात्रे को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वो अब इस महीने के आखिर से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तानी के दौरान दिग्गजों की काफी तारीफें बटोरी हैं।
खिलाड़ी ने बल्ले के साथ ही मैदान पर बतौर कप्तान भी अच्छा परफॉर्म किया है। जिसके बाद उन्हें अब घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी सौंपी गई है। बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में ये फैसला किया है। जिसके चलते आयुष म्हात्रे की कप्तानी पर दिग्गजों की नजर रहने वाली है।
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलेगा Team India के दिग्गज
खास बात ये है कि 18 साल के आयुष म्हात्रे बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम को लीड करेंगे। इस टीम में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी सरफराज खान भी खेलते नजर आएंगे जोकि चर्चा का विषय बन गया है। बोर्ड ने 17 सदस्यीय मुंबई टीम का ऐलान किया है।
इसमें सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान का नाम भी शामिल है। दोनों खिलाड़ी आयुष म्हात्रे की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलते दिखाई देंगे। वहीं, मुंबई टीम की उप-कप्तानी 8 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके सुवेद पारकर को दी गई है। बताते चलें, बुची बाबू टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर के बीच खेला चेन्नई में खेला जाना है।
घरेलू क्रिकेट में कैसा है आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन
भारतीय अंडर-19 टीम (Team India) के कप्तान आयुष म्हात्रे हाल ही में इंग्लैंड में सीरीज जीतकर लौटे है। वहां पर बल्लेबाज ने दो शतक भी लगाए हैं। इसी के साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज का कप्तान भी बनाया गया है।
वहीं, अगर बल्लेबाज के डोमेस्टिक करियर के बारे में बात करें, तो वो अब तक 9 प्रथम श्रेणी के मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। अब बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका कैसा परफॉर्मेंस होने वाला है, इसपर सभी की नजर रहने वाली है।
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम-
आयुष म्हात्रे (कप्तान), सुवेद पारकर (उप कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर